कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में कौर ने पंजाब और देश का नाम किया रोशन

Loading

चंडीगढ़: 2 अगस्त :-आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा/ अनिल शारदा+ राजेश पठानिया:—-इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारत मेडल पे मेडल जीत रहा है। वहीं, इस समय पंजाब की एक बेटी की बहुत चर्चा हो रही है। चर्चा हो भी क्यों ना जी, पंजाब की हरजिंदर कौर (वेटलिफ्टर) ने महिलाओं की 71 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीत भारत का नाम रोशन कर दिया है। हरजिंदर कौर (वेटलिफ्टर) की इस बड़ी जीत और भारत की शान बढ़ाने के लिए हर तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है|

हरजिंदर कौर को बधाई देने वालों में भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित पंजाब के मुख्यमंत्री और अनेकों नाम आवर हस्तियों ने शुभकामनाएं और शाबाशी दी है पंजाब के सीएम मान साहब ने तो उसके लिए बड़े उपहार की भी घोषणा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158913

+

Visitors