सूद सभा द्वारा रक्तदान शिविर रविवार को

Loading

सूद सभा द्वारा रक्तदान शिविर रविवार को  

चंडीगढ़ ; अप्रैल ;   आरके विकर्माशर्मा / एनके धीमान /राहुल मेहता ;——     स्थानीय सेक्टर 44 स्थित  सूद भवन में सूद सभा  और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ मिलकर हर बार की तरह इस बार भी गर्मियों में रक्त की बड़ी कमी और भरपूर डिमांड के चलते ब्लड डोनेशन कैम्प का रविवार 30 अप्रैल को आयोजित करेगी ! प्रेस सचिव अमित सूद के मुताबिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन सूद सभा के वयोवृद्ध और संस्थापक पैनल के वरिष्ठ सदस्य बालकिशन सूद जी करेंगे ! शिविर में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हॉस्पिटल सेक्टर 32 के डॉक्टर्स और तकनीशियनों की टीमें भाग लेंगी ! शिविर सवेरे 09-00 बजे से लेकर बाद दोपहर 01-00 बजे तक चलेगा और इसमें रक्तदान करने के लिए कोई भी इच्छुक युवा युवती स्वतंत्र हैं ! सभा हर बार की तरह इस मर्तबा भी रक्तदानियों को प्रेरित और सम्मानित करने के लिए सभा की  ओर  से सम्मान पत्र देंगी !    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160260

+

Visitors