सुनीता धारीवाल जांगिड़ ने ज्वाइन की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने पहनाया पार्टी पट्टिका

Loading

  • पंचकूला/पंचकूला :-31 जुलाई:- हरीश शर्मा/ करण शर्मा/राजेश पठानिया अनिल शारदा:– हरियाणा प्रदेश की सीनियर सोशल वर्कर सुनीता धारीवाल जांगिड़ ने आज औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने आज शाम सुनीता धालीवाल को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया और भारतीय जनता पार्टी का वाटिका उनके गले में डाल कर कुछ गुण शुद्धिकरण का पार्टी में भव्य स्वागत किया इस मौके पर सुनीता धारीवाल ने कहा कि वे देश सेवा के उद्देश्य से सत्य निष्ठा से बीजेपी संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी जी की देश हित की नीतियों और दूरदर्शिता और संकल्प शक्ति एवं दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी मैं अपनी बताओ और सेविका जिम्मेदारी निभाएंगीं।

अल्फा न्यूज़ इंडिया के आरके विक्रमा शर्मा ने सुनीता धारीवाल जांगिड़ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत के लिए उनके लिए मंगल कामना की है और उनके साथ अपने पुराने सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें कर्मठ समाज सेविका और हरियाणा सभ्यता संस्कृति के लिए खासकर महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित नेत्री बताया है उन्होंने कहा है कि सुनीता धालीवाल जांगिड़ ने भारतीय विद्या भवन से उनके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन पब्लिकेशन किया है। और तब से लेकर आज तक सुनीता जी की अनेकों प्रकार की समजिक गतिविधियों और प्रेरणा ओं को अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से नारी समाज तक पहुंचाया जाता रहा है और आगे भी यथावत जारी रखेंगे। आर के विक्रम शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सुनीता धारीवाल जांगिड़ ने एक परिवारिक विघटन के बाद नारी सशक्तिकरण को समृद्ध करने के लिए वूमेन न्यूज़ चैनल की शुरुआत की थी जो यथावत जारी है इसके माध्यम से नारी समाज को विविध प्रकार की जानकारी मार्गदर्शन संहिता समर्थन आदि उपलब्ध करवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160129

+

Visitors