साइकिल के टायरों में नोट भर के खूंखार आतंकवादियों तक पहुंचाई जा रही आर्थिक मदद सेना को मिली कामयाबी

Loading

चंडीगढ़ /जे एंड के:– 29 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा /राजेश पठानिया/ एडवोकेट अनिल कुमार:—हसीन वादियों घाटियों यानि कश्मीर घाटी में खूंखार आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने में जुगाडों का काम लिया जा रहा है। साइकिल के टायर में ट्यूब से हवा निकालकर टायर और ट्यूब के बीच सौ पचास 500 के नोटों की गोल गड़िडयां दबाकर भेजी जा रही हैं। जिन्हें हमारे सेना के जवानों ने अपनी मुस्तैदी और दूरदर्शिता के चलते गिरफ्तार किया है। और उनसे भारी मात्रा में करेंसी बरामद की गई है। और यह देशद्रोही पंच ना जाने कब से देश की पुलिस और सेना की आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा है इसके पीछे मास्टरमाइंड और कौन-कौन सी ताकते काम कर रहे हैं आर्मी और पुलिस इस पर गंभीरता से एक्शन लेगी ‌‌

अल्फा न्यूज़ इंडिया को मिली जानकारी मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सेना के जवान एक साइकिल के टायर ट्यूब को खोलते हुए दिखाए जा रहे हैं और साइकिल की टायर ट्यूब के बीच नोटों को दबाकर आतंकियों तक पहुंचाया जा रहा है इन नोटों में 50 से लेकर ₹500 रुपए तक के नोट गाड़ियों के रूप में मिले हैं। इस मामले में और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है आर्मी पुलिस यह भी पता लगाएगी कि यह जुगाड़ स्टाइल में खूंखार आतंकियों के लिए आर्थिक मदद किसके सहारे और किसके इशारे पर पंचायत जाती है और यह गैरकानूनी धंधा कब से पनप रहा है और यह कहां कहां तक अपने पैर पसार चुका है यह भी पुष्टि की जाना बाकी है कि कहीं यह नकली नोटों का जखीरा तो इधर से उधर नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

533517

+

Visitors