*चंडीगढ़:-;28 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया /अनिल शारदा/ करण शर्मा प्रस्तुति:——*दूध से रिश्ता मजबूत करके तो देंखे सिरदर्द से नाता नहीं जुड़ेगा…*
*कैसे जोड़े दूध से नाता.?*
✅ *देशी गाय दूध :* ❌ *सिरदर्द*
*प्रतिदिन सुबह 250 मिलीलीटर गर्म दूध में 20 ग्राम देसी गाय का घी मिलाकर पीने*
*या मक्खन में 25 ग्राम मिश्री मिलाकर खाने*
*या 250 मिलीलीटर दूध में 4 छुहारे डालकर उबालकर छुहारे खाने व दूध पीने से दिमाग की कमजोरी से होने वाला सिर दर्द ठीक होता है।**दूध और जलेबी एक साथ खाने से कुछ दिनों में सिर दर्द समाप्त हो जाता है।*
*दूध में मिश्री मिलाकर नाक द्वारा लेने से आधासीसी का दर्द दूर होता है।*
*ठंड़े दूध और ठंड़े पानी को सिर पर डालने से शंखक नाम का सिर दर्द नष्ट होता है।*
*दूध, मिश्री और पानी को मिलाकर उबालकर भाप लेने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।*
*बकरी के दूध के मक्खन से कमर पर मालिश करने से गर्मी के कारण उत्पन्न सिर दर्द ठीक हो जाता है।*
*मिश्री मिला हुआ दूध या केवल दूध या नारियल का पानी या ठंडा पानी या घी को नाक के द्वारा पीने से आधासीसी का दर्द दूर होता है।*
*गाय के दूध के साथ सोंठ घिसकर सिर पर लेप करने से व दूध में या पानी मे सौठ उबालकर पीने से भयंकर से भयंकर सिर का दर्द दूर हो जाता है।*
*सिर दर्द की आयुर्वेदिक दवा सिरशिरदी वटी..*
*देशी गाय के घी अगर पुराना हो तो अतिउत्तम या पंचगव्य नासिकाघृत के नियमित नाक में नस्य लेने से हर प्रकार के मानसिक मस्तिष्क रोग नष्ट हो जाता है*
*देशी गाय के दूध से बनी शतौधृत (सौ बार पानी मे धोया हुया) से सर व तलवो की नियमित मालिस से गर्मी से उतपन्न सर में जलन दर्द का नाश होता है।*साभार नेचुरोपैथ कौशल।।