![]()
चंडीगढ़/ मुंबई:- 26 जुलाई: राजेश पठानिया/ अनिल शारदा/ अनिल कौशिक प्रस्तुति:–*TULINJ POLICE की मेहरबानी से एम एन एस के नेता की गुंडागर्दी से इलाके में दहशतगर्दी और गुंडागर्दी छाई हुई है।
👉मोरेगांव नालासोपारा में राज नागरे ने मचा रखी है सानिया क्षेत्र में गुंडागर्दी और दहशतगर्दी बढ़ा दी है।
👉शराब पीकर पडो़सी गीता परमार से करता था गालीगलौज व बदतमीजी यही नहीं रोसी गीता पर उसकी गंदी निगाह भी हमेशा बनी रहती थी।
👉गीता परमार ने पुलिस की लापरवाही व राज नागरे की बदतमीजी से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास लेकिन बा किस्मत वह आज जिंदा है।
*मोरेगांव नालासोपारा से रफीक खानll

