कैलाश जैन के सुपुत्र करण जैन ने अर्जित काए 93 प्रतिशत अंक

Loading

चंडीगढ़ :-24 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा/ अनिल शारदा:– सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद चारों ओर मिलाजुला खुशी गमी का माहौल बना हुआ है!! कहीं किसी को भरपूर अंकों का प्रतिशत मिलने की खुशियां मनाई जा रही है। तो कहीं फेल होने का मातम भी पसरा हुआ है। किसी को कम अंक आने पर समय पर मेहनत ना करने का पछतावा हो रहा है। तो कुछ को लापरवाही का खामियाजा भुगतने का मलाल भी समझ आ गया है।

व्यापारियों के नेता और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्रवक्ता कैलाश जैन के सुपुत्र करण जैन ने सीबीएसई परीक्षा में 93% अंक अर्जित कर के स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। करण जैन सेक्टर 32 स्थित सेंट ऐनी कॉन्वेंट स्कूल का विद्यार्थी है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने कर्ण जैन और उनके पिता कैलाश जैन सहित जैन परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159214

+

Visitors