तकरीबन 10 लाख शहीदों की स्मृति में एक विश्व स्तरीय भव्य स्मारक का होगा निर्माण

Loading

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र 24 जुलाई : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:— विभाजन विभीषिका दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक मंच पर एकत्रित हुए पंचनद स्मारक ट्रस्ट के हजारों लोग।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर की गई घोषणा को साकार करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

विधायक सुभाष सुधा, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने पंचनद स्मारक ट्रस्ट के शहीदों को दी पुष्पांजलि।

पंचनद स्मारक ट्रस्ट की प्रदेश स्तरीय बैठक में तैयार विभाजन विभीषिका दिवस की रूपरेखा।

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हजारों लोगों ने लहराया तिरंगा।

पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि भारत-पाक बंटवारे के दौरान शहीद होने वाले लगभग 10 लाख लोगों की स्मृति में एक विश्व स्तरीय भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त को मनाने को लेकर की गई घोषणा का साकार करने का काम मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस विभाजन विभीषिका दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए ही पंचनद स्मारक ट्रस्ट के हजारों लोग एक मंच पर एकत्रित हुए है।

 

विधायक सुभाष सुधा रविवार को पिपली-कुरुक्षेत्र रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में विभाजन विभीषिका दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, विधायक विनोद भ्याना, हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, डा. स्वामी दिव्यानंद भिक्षु महाराज, स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव जगदीश भाटिया सहित पंचनद स्मारक ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने पंचनद स्मारक ट्रस्ट के शहीदों को पुष्पांजलि दी और दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक में पहुंचे हजारों लोगों ने अपने-अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर आसमान में फहराया और संकल्प लिया कि अपने-अपने घर, मोहल्ले और शहर में जाकर 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ जोड़ेंगे। इस कार्यक्रम में जब एक साथ हजारों लोग राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे तो मानों ऐसा लग रहा था कि जैसे सब लोग आजादी का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए है। इस दौरान हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108457

+

Visitors