चंडीगढ़/ मुक्तसर:- 21 जुलाई :-राजेश पठानिया /अनिल शारदा:— गैंगस्टर किंग लॉरेंस बिश्नोई से अब मुक्तसर पुलिस मलोट के मर्डर केस में गहनता से पूछताछ करेगी। वीरवार को होशियारपुर की अदालत में पेश करने के बाद मुक्तसर पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल किया लॉरेंस बिश्नोई अब मुक्तसर पुलिस के मजबूत पंजों में है। यह उससे मलोट के एक फाइनेंसर के मर्डर केस में पूछताछ की जा रही है उक्त फाइनेंसर के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस के गुर्गों ने ली थी लॉरेंस बिश्नोई को होशियारपुर की कोर्ट की माननीय जज मैडम दिलशाद कौर की अदालत में पेश किया गया ।जहां पुलिस ने 14 दिन के रिमांड दिए जाने की मांग की लेकिन अदालत ने उन्हें सिर्फ 7 दिन का ही रिमांड दिया है। बताते चलें कि 22 अक्टूबर, 2020 को मलोट के गांव औलख के फाइनेंसर रंजीत सिंह उर्फ राणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह नाजुक समय था जब फाइनेंसर रंजीत सिंह राणा की बीवी राजवीर कौर गर्भवती थी। और वह मेडिसिन लेने अस्पताल आई थी। अस्पताल पहुंचे ही थे कि एक स्विफ्ट कार में चार बदमाश सवारों ने राणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हत्या के ठीक 4 घंटे बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से पोस्ट मिली थी जिसमें लॉरेंस के साथी गुलाल बराड़ की हत्या में कथित तौर पर इसी फाइनेंसर रणजीत सिंह राणा का हाथ होने की बात कही गई थी। और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने रणजीत सिंह राणा की गोली मारकर हत्या करके बदला लिया था। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई अमृतसर की पुलिस के पास भी 7 दिन के रिमांड पर रहा अमृतसर पुलिस को भी लॉरेंस बिश्नोई एक मर्डर केस में वांछित था बता दें कि बुधवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला की जघन्य हत्या करने वाले दो शातिर सूत्रों जगरूप और गुस्सा कोसा को इनकाउंटर में मार गिराया गया था इसी केस में एक शूटर की तलाश जारी है बाकी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है और अभी सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसे वाला के बाप सरदार बलकार सिंह को भी मार देने की धमकी दी गई है उक्त मैसेज के में लिखा गया है कि अगला नंबर बापू दा। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। लेकिन विस्तृत जानकारी की पुष्टि होना बाकी है। यानी अब सिद्धू मुझसे वाले के माता-पिता को भी जान का खतरा है अगर समय रहते पंजाब पुलिस और केंद्र सरकार नहीं जागती है तो हादसा कुछ भी घट सकता है।।