5 total views , 1 views today
चंडीगढ़: 21 जुलाई: राजेश पठानिया प्रस्तुति:—पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है| दरअसल, खबर आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है| उन्हें मैसेज करके कहा गया है- ‘अगला नंबर बापू का’। हालांकि, इस मामले में अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है|
सिद्धू मूसेवाला के दो शूटर ढेर…,,,,, बुधवार 20 जुलाई को पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो शूटरों को ढेर कर दिया है| अमृतसर अटारी बॉर्डर के नजदीक इन्हें एक घर में ढेर किया गया| पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने वाले दोनों दुर्दांत गैंगस्टरों के नाम जग रूपा और कूस्सा बताया गया है। इसके साथ ही बाकी के शूटरों को दिल्ली पुलिस ने पहले ही मुस्तैदी से गिरफ्तार कर लिया है| जबकि एक शूटर की तलाश अभी जारी है । पर वह भी अब पुलिस की पकड़ से या गोली से बच नहीं सकता।।| इन दोनों शूटर्स को ढ़ेर करने में पंजाब पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । और जैसे ही पुलिस ने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा था। उन्होंने तुरंत घेराबंदी डाले पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग शुरू कर दी थी। और इस फायरिंग में तीन पुलिस ऑफिशियल भी घायल हुए थे। इस मुठभेड़ का जिक्र पंजाब सीएम मान ने टीवी इंटरव्यू में भी स्पष्ट किया था।
मनहूस दिन 29 मई को 28 साल के नौजवान गबरु शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहर के गांव के नजदीक दर्दनाक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| हमला इतना भयावह और फुर्तीला था कि शूटरों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गया था| हालांकि मूसेवाला ने अपनी निजी पिस्टल से हमलावरों पर दो फायर किए थे। यह जानकारी अखबारी सुर्खियां भी बनती रही है।
सिद्धू मुसेवाला के बाप को धमकी देने की खबर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रही है। और सिद्धू मूसेवाला के लाखों फैंस का खून खौल रहा है। उन्होंने चेताया है कि अगर इस परिवार को आंच भी आई। तो परिणाम भयावह होंगे। सिद्धू मुसेवाले के जघन्य हत्याकांड की जिम्मेवारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी बराड़ आज की तारीख में कनाडा से फरार है। यह भी अपुष्ट खबर है कि गोल्डी बराड़ इंटरपोल की पैनी निगाहों से बचकर कहीं नहीं जा सकता है। और वह दिन दूर नहीं जब पंजाब की तेज तर्रार और मुस्तैद पुलिस के आगे घुटने टेक कर बैठा होगा।।