चण्डीगढ़ ; ४ मई ; आरके विक्र्मा शर्मा /एनके धीमान /राहुल मेहता ;—–गाँव दरिया के निवासियों ने पंचायत समिति के चेयरमैन स.शिंगारा सिंह और गाँव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी को गाँव दरिया में लम्बे समय से लोगों को आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए लिखित मांगपत्र दिया। इन मांगों में मुख्यत: दरिया गाँव की सभी मुख्य: सड़को के साथ गैस कॉलोनी की पुरानी सड़कें भी काफी समय से खस्ता खराब हालत के बारे में है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक खराब सडकों की वजह से काफी दुर्घटनाए घट चुकी जिसमेकई लोगों की तो मौत तक हो चुकी है। बारिश के मौसम में तो हालात और भी बिगड़ जातें हैं। सड़क के गड्डों में इक्कठा पानी में पैदा हुए मच्छरों से डेंगू, मलेरिया, जैसे हालात होते पैदा होते है। इसके अलावा दूसरी बड़ी समस्या स्ट्रीट लाइट्स का पर्याप्त प्रबंध न होना है क्योंकि इसी अंधरे का फायदा उठाकर ही असामाजिक तत्व लड़कियों से छेड़छाड़, चोरियां एवं लड़ाई-झगड़ो का कारण बनते है जिससे यहाँ माहौल खराब होता है। गाँव में एक छोटी बस का रूट प्लान हो जो दरिया गाँव की मुख्य सड़क से होकर गुजरे जिससे आम लोगो व बच्चो को अन्य जगहों में जाने परेशानी न हो। गाँव दरिया में गली नंबर 13 में मस्जिद/कब्रिस्तान तक जिस प्रकार स्ट्रीट लाइट के लिए सरकारी पैसे की मंजूरी मिली है उसी प्रकार मस्जिद के साथ ही 13 नंबर गली में पुराना मंदिर/आश्रम तक भी सड़क ,लाइट की व्यवस्था की जाये ताकि विकास के नाम पर भेदभाव न हो। इस मोके पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इसराश ,सुनील सिंह,गीतांजलि जैन, प्रेम रावत,गोपाल मुनि, शाम सुंदर , गुडू गुप्ता,रोहित ठाकुर,विनोद ,गगरैल आदि ने बताया कि जान प्रतिनिधियों ने उन्हें जल्द इस और ध्यान देने का आश्वासन दिया है।