निशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़:- 10 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा/ करण शर्मा प्रस्तुति:—आज हिमाचल महासभा रजी॰ चण्डीगढ़ द्वारा परशुराम भवन सैक्टर 37 चणडीगढ़ में आई वी वाई हास्पिटल मोहाली से डा॰ विनीत सगर ,विभाग प्रमुख,न्यूरो और स्पाईन ,के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया किया।जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर। दिलीप शर्मा जी , एक्स मेयर श्री रवि कांत शर्मा जी, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सेक्टर 37 के प्रधान श्री देवेंद्र कुमार जी, परशुराम भवन के प्रधान श्री बाई पी तिवारी जी और कई अन्य शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने इस मेडिकल कैंप में शिरक्त की lशिविर का आरंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद जीके स्वरूप पर पर पुष्प वर्षा और दीपक प्रज्वलन से प्रारंभ की गई।हिमाचल महासभा जो कि एक गैरराजनितिक सामाजिक संस्था है ने लोकहित में करवाए गऐ इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

बातचीत के दौरान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने बताया कि आज का चिकित्सा शिवीर महासभा पदाधिकारियों,सदस्यों की सोच,रणनीती,और अथक परिश्रम तथा हस्पताल स्टाफ के कुशल सहयोग से बहुत हि कामयाब रहा।जिसमें शहर के लगभग 120 लोगो ने अपना निशुल्क चैकअप करवाया। इसमें डा॰ विनीत सगर ने चेकअप के साथ-साथ निशुल्क टेस्ट और 15 दिन की दवाइयां भी दीl
सभा ने सभी लोगों के चाय पान और दोपहर के भोजन की उचित व्यवस्था की थी।जिसे देख महासभा काफी उत्साहित है और निकट भविष्य में रक्त दान शिविर,आँखो का शिविर एव पौधरोपण अभियान भी चलाया जाएगा तथा महासभा ज्यादा से ज्यादा लोकहित जनकल्याण कार्यो में अपनी प्रतीभागिता दिखाती रहेगी।महासभा द्वारा हस्पताल स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रत्येक प्रतिभागी सदस्यो को उनके द्वारा निभाई गई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132251

+

Visitors