शराब से प्रदूषण फ़ैलाने वाली फैक्टरीयो को तुरंत बंद किया जाए – अनीता शर्मा
लुधियाना 4 मई (अजय पाहवा) शराब की जगह जगह फेक्टरीआ लगा कर पंजाब सरकार जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करके उन्हें बर्बाद कर रही है। शराब की फैक्टरी के प्रदूषण से होशियारपुर टांडा में कई लोगों के घर उजड़ चुके है।
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि पंजाब में चल रही शराब की फैक्टरीयो की तुरन्त पंजाब पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जाँच कराई जाए और शराब की फैक्टरीयो के इर्द गिर्द बसे गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की भी जाँच कराई जाए ताकि शराब की फैक्टरीयो से होने वाले प्रदूषण के कारण लोगों में जो बीमारियां फ़ैल रही है उन पर तुरंत कारवाई करके लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके।
अनीता शर्मा ने कहा कि सरकारी विभाग व सरकार टैक्स से रुपया इकठ्ठा करने के चक्कर में जगह जगह शराब की फैक्टरीयां लगाकर वातावरण को प्रदूषित कर रही है और प्रदूषण के कारण लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारियां घेर रही है। पंजाब सरकार सभी शराब की फैक्टरीयो की जांच कराए और जिन फैक्टरीयो से प्रदूषण फ़ैल रहा है उन्हें बंद किया जाए।