पंचकूला; 17 जुलाई :–हरीश शर्मा/ करण शर्मा प्रस्तुति:- सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला ने फिर से मासिक सर्व सांझा लंगर सेवा शुरू की है। इसी को लेकर 17 जुलाई ज्येष्ठ ऐतवार दोपहर को सर्व सांझा लंगर सेवा 452 सेक्टर 11 पंचकूला में आयोजित किया गया। ट्रस्ट के प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा, विनोद जिंदल, देशराज शर्मा ने बताया कि ये लंगर सेवा कई वर्षों से लगातार की जा रही है । कोरोना काल के समय तो सुखा राशन सामग्री मई माह तक वितरित की गई। लेकिन 6मई के वार्षिक महोत्सव सिद्ध पौणाहारी के कार्यक्रम तथा हिमाचली धाम के बाद अब लंगर सेवा मिशन प्रत्येक ज्येष्ठ ऐतवार को जारी है। महासंघ के वित सचिव पं सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इसी मिशन को लेकर हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला ने भी लंगर सेवा में वितरण करने में सहयोग किया।इस मौके पर अवनीत शर्मा, जगरुप सिंह, नरेश शर्मा, मान सिंह, कमलदेव धीमान, राकेश शर्मा, हरीश आर्य, बृजमोहन व अन्य सदस्यों ने भी सेवा किया।
हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंचकूला के सभी सदस्यों से नम्र निवेदन है कि 17 जुलाई 2022 को मासिक बैठक दोपहर 11बजे, रजिस्टर्ड कार्यालय #452, सेक्टर 11 में है । आप सभी सदस्य हर महीने के ज्येष्ठ एतवार मासिक मिटिग में तथा पूरा ग्रुप सादर आमंत्रित हैं। ताकि कम से कम महीने में एक दूसरे से मिल कर दुःख सुख कर सके।
इसलिए आप सभी मासिक मिंटिग में हर हाल में पहुंचने का कष्ट करें जी।
और इस अवसर पर सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला स्वयं कढ़ी चावल का सर्व सांझा लंगर का आयोजन कर रहा है। हमारे महासंघ ने केवल लंगर बांटने में ही सेवा करनी है। और लंगर सेवा भी और लंगर का आंनद भी हर महीने लिया करें।
क्यों कि हम ग्रुप में तो बहुत बहुत अच्छे अच्छे विचार देते हैं लेकिन प्रैक्टिकल भी किया करें जी। कहते हैं समाज में दिखोगे तो ही आपकी पहचान बनेगी।
🙏🏻नोट:- कुछ सदस्यों ने लंगर में सामाग्री सेवा की देने की बात की है उस सेवा के लिए अगले महीने के ज्येष्ठ ऐतवार को आप दें सकते हैं।
ज़ी हां एक हाथ जोड़ कर वेनती है कि हमने सिर्फ कढ़ी चावल बनाने है और सर्व सांझा प्रशाद आप सभी की तरफ से कर सकते हैं आप बाबाजी का रो ओरट, हलवा बना कर ले आए और उसे सभी को प्रशाद के रुप में वितरण किया जाएगा ।
सपरिवार सादर आमंत्रित।
🙏🏻हिम एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला