आम आदमी पार्टी से पार्षद पर एफआईआर दर्ज, शहर में चढ़ा राजनीति पारा, जनता में भी उबाल

Loading

चंडीगढ़-07 जुलाई:- राजेश पठानिया/ अनिल शारदा/ प्रस्तुति:—-नगर निगम में वार्ड नंबर 15 से आम आदमी पार्टी के पार्षद राम चंद्र यादव की ठेकेदार के साथ मारपीट के मामले में मुश्किले बढ़ गई हैं। पार्षद और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने मारपीट करने का केस दर्ज किया है। पार्षद और उसके साथियों पर पांच दिन पहले धनास के कम्यूनिटी सेंटर में शाम के समय इंडस्ट्रियल एरिया में फर्नीचर का कारोबार करने वाले प्रदीप बंसल और उसके ड्राइवर को बुरी तरह मारपीट कर घायल करने के आरोप है। आप पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद शहर की सियासत भी गर्मा गई है। आप पार्षद ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं जबकि बीजेपी के नेताओं ने भी जवाब में आरोपों की झड़ी लगा दी।

वहीं, सारंगपुर थाना एसएचओ रोहित कुमार का कहना है कि अभी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी का आरोपी पार्षद भी क्रॉस एफआईआर की मांग कर रहा है। यदि ऐसा होता है तो मामला बाद में समझौते की दिशा में भी जा सकता है। पुलिस ने मामले में घायल फर्नीचर ठेकेदार प्रदीप बंसल और उसके ड्राइवर की मैडिकल रिपोर्ट और बयानों के आधार पर केस दर्ज किया । घायलों का एक्स रे और सीटी स्कैन भी करवाया गया था।

 

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

 

आईपीसी की धारा 323 और 342 और 34 के तहत केस दर्ज किया हुआ धारा 323 किसी को जानगबूझकर चोटिल करने से जुड़ी है। इस मामले में अधिकतम 1 साल कैद की सजा या 1 हजार रुपए जुमार्ना अथवा दोनों शामिल हैं। वहीं धारा 342 किसी को गलत तरीके से कैद में रखने से जुड़ी है। इसमें भी अधिकतम 1 साल कैद या 1 हजार रुपए जुमार्ना अथवा दोनों शामिल हैं। वहीं धारा 34 सांझे इरादे की है।

 

 

यह था मामला, क्रास शिकायत दी गई थी, जांच के आधार पर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज :

चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 15 से पार्षद राम चंद्र यादव घटना के समय धनास के कम्यूनिटी सेंटर में था। शाम को उससे मिलने ठेकेदार प्रदीप आया था। वह अपने नगर निगम में दिए फर्नीचर के बिल क्लीयर करवाना चाहता था जो रुके हुए थे। पार्षद के मुताबिक उसके बिल इसलिए रुके हुए थे क्योंकि सप्लाई किए गए फर्नीचर में खराबी थी। निगम अफसरों ने उसके बिल क्लीयर करने थे। उसमें उसका कोई रोल नहीं था। हालांकि कम्यूनिटी सेंटर में ठेकेदार और पार्षद में बहस हो गई। जिसके बाद कथित रुप से पार्षद और उसके साथियों ने ठेकेदार और उसके ड्राइवर की पिटाई कर दी थी। सारंगपुर थाने में दोनों पक्षों ने शिकायतें दी थी और एक दूसरे पर पिटाई का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने केस की गहराई से जांच के बाद पार्षद की गलती पाई और उस पर केस दर्ज हुआ है। ठेकेदार का आरोप था कि राम चंद्र ने अपने साथियों संग मिलकर उसके और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कीl

पेमेंट रुकवाने का आरोप…

ठेकेदार ने राम चंद्र यादव पर उसकी पेमेंट रुकवाने का आरोप लगाया था। धनास के कम्यूनिटी सेंटर में फर्नीचर लगा था। पार्षद के मुताबिक लकड़ी फूलने लग गई थी और उसमें टक थे। फर्नीचर की क्वालिटी ठीक नहीं थी। इसके चलते निगम ने उसकी फाइल पर ऑब्जेक्शन लगाई हुई थी। राम चंद्र यादव के मुताबिक घटना वाली शाम लगभग साढ़े 5 बजे ठेकेदार की कॉल आई थी और वह मिलने की जिद कर रहा था। पार्षद को शाम 6 बजे मोहाली में किसी कंस्ट्रक्शन काम को लेकर इंजीनियर से मिलना था। ऐसे में उसने कम्यूनिटी सेंटर में ठेकेदार को बुला लिया था। जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। उस दौरान कम्यूनिटी सेंटर में राशन बंट रहा था

 

 

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरो

वहीं, मामले में आरोपी पार्षद राम चंद्र यादव ने कहा कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। यादव ने कहा कि बंसल उसके आॅफिस में आया था न कि वह उसके आॅफिस में गया था। हमला उसने किया था। पब्लिक ने बंसल की पिटाई की थी। वह सीढ़ियों से गिरा था जिससे उसकी नाक टूट गई थी औ खून बहा था

 

 

पैसे की मांग से किया इंकार कहा, अगर कोई सबूत है तो पेश करें, ठेकेदार को भाजपा का समर्थ

जानकारी के मुताबिक शिकायत में ठेकेदार ने पार्षद पर खर्चा मांगने का आरोप लगाया है। इस पर पार्षद का कहना है कि अगर कोई सबूत है तो वह पेश करे। कभी फोन पर भी उसने ठेकेदार को फोन नहीं किया।  पार्षद ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ठेकेदार को भाजपा का समर्थन है। धनास में 50 बैड के अस्पताल बनाए जाने के मुद़्दे पर वह निगम के हाउस में भाजपा के खिलाफ खड़े हैं, जिसे उन्होंने हाउस में उठाया था। भाजपा भी अपने वार्ड में अस्पताल बनवाना चाहती है। इसी के चलते भाजपा उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब कर रही है। यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पर भाजपा का दबाव है

 

 

पार्षद की शिकायत को किसने कहने पर अनदेखा किया:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने सवाल उठाया है कि पुलिस ठेकेदार के खिलाफ ट्रेसपासिंग और पब्लिक सर्वेंट पर हाथ उठाने का केस दर्ज क्यों नहीं कर रही। पार्षद की शिकायत को अनदेखा क्यों और किसके कहने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पार्षद ने ठेकेदार को बुलाया नहीं था तो वह जबरन मिलने क्यों पहुंचे। वहीं जब पार्षद का पेमेंट से कुछ लेना देना ही नहीं तो ठेकेदार का पार्षद को मिलने का कोई कारण ही नहीं बनता। खराब सामान के लिए पार्षद आंखें बंद करके किसी भी कागज पर हस्ताक्षर क्यों करेंगे

प्रेम गर्ग ने कहा कि पार्षद रामचंद्र यादव ठेकेदार प्रदीप बंसल को कह चुके थे कि फर्नीचर का भुगतान करने के मामले में उनकी कोई भूमिका  नहीं है। फिर भी  ठेकेदार मिलने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि फर्नीचर में काफी खामियां थीं। रामचंद्र यादव सिर्फ सामान ठीक करवाने के लिए एसडीओ को कह रहे थे

 

आप की चेतावनी पार्षद की शिकायत पर केस दर्ज न हुआ तो होगा धरना-प्रदर्श

प्रेम गर्ग ने ये भी मांग की है कि इस ठेकेदार द्वारा जितनी भी आज तक सप्लाई हुई है उसकी गुणवत्ता की पूरी तरह से जांच की जाए। ठेकेदार को दिए गए सारे टेंडर और उसको किए गए भुगतान का ऑडिट किया जाए। वहीं अगर पार्षद की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती तो आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और धरना और प्रदर्शन करेगी।न:।।गर्ग।न :।प:।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160456

+

Visitors