4 total views , 1 views today
चंडीगढ़ /पंचकूला:- 15 जुलाई:- आर के विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा /करण शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा:— बहुत ही दुखी अंत करण से यह दुखद समाचार सब तक पहुंच रहा है कि पत्रकारिता क्षेत्र में एक उम्दा पहचान लिए संजीव रामपाल और आशीष रामपाल यानी रामपाल बंधुओं को 9 जुलाई को मातृ शोक मिलने से पत्रकार समाज भी शोक की लहर में डूबा है। रामपाल बंधुओं की पूज्य माता श्रीमती स्नेह प्रभा जी 9 जुलाई को भौतिक संसार को छोड़कर श्री विष्णु जी के श्री चरणों में जा विराजी हैं। बहुत ही दूरदर्शिता सूझबूझ और घर गृहस्ती को संभालने में दक्ष स्नेह प्रभा जी धार्मिक और सामाजिक परिवेश सहित परिवारिक पटल पर भी कामयाब महिला साबित हुई हैं। यह सब इनके परिवार की समृद्धि, खुशहाली और स्थापित पटल देखकर सच साबित होता है। दिवंगत आत्मा स्नेह प्रभा जी अपने पीछे अपने जीवनसाथी चांद किरण रामपाल और जेष्ठ पुत्र संजीव रामपाल और बहू निशा और पुत्र आशीष रामपाल बहू पायल सहित आदित्य पौत्र और श्रेया और प्रगति पौत्रियों को दुख और शोकाकुल कर अपनी स्वर्ग यात्रा की सम्मत बढ़ गई हैं। लेकिन उनकी प्यारी समृति आशीर्वाद और स्नेह भरी अनुकंपा लिए यहां वहां बिखरा और सिमटा सद्व्यवहार उनको भौतिक संसार में स्मृतियों के स्वरूप जीवनमय रखेगा।
परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक दिवंगत आत्मा स्नेह प्रभा जी के निमित्त रस्म पगड़ी सोमवार 18 जुलाई को बाद दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक श्रीराम मंदिर सेक्टर 2 पंचकूला में आयोजित की जाएगी।
अल्फा न्यूज इंडिया परिवार और हिंद संग्राम परिषद परिवार रामपाल परिवार के साथ दुख और शोक सहित अपूर्णीय क्षति की इस घड़ी में हर कदम साथ अडिग खड़ा है।