5 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 15 जुलाई आर के विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा/ राजेश पठानिया/ करण शर्मा:– पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के बार काउंसिल के चुनाव बहुत ही शानदार और साथ में वातावरण में संपन्न हुए और जाने-माने वरिष्ठ वकील और पूर्व अध्यक्ष रहे अनमोल रतन सिद्धू के सुपुत्र सुवीर सिद्दू एडवोकेट इस बार बार कौंसिल में अध्यक्ष चुने गए हैं। तमाम काउंसिल उनको बधाइयां दे रही है। सुवीर सिद्धू ने 26 में से 17 मत प्राप्त किए हैं। सबसे छोटी उम्र के बार काउंसिल के अध्यक्ष बने हैं। और बहुत ही शांत और गंभीर प्रवृत्ति के युवा एडवोकेट हैं।