श्री किन्नर कैलाश महादेव पखवाड़ा यात्रा पहली अगस्त से शुरू

Loading

चंडीगढ़/ शिमला: 15 जुलाई:- आर के शर्मा विक्रमा/ हरीश शर्मा /करण शर्मा /अनिल शारदा/ राजेश पठानिया:— उत्तरी भारत में सबसे दुर्लभ और दुर्गम यात्राओं में से अग्रणी श्रेणी की किन्नर कैलाश यात्रा एक पखवाड़े के लिए 1 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त को समापन होगा!! इस बारे में रिकांग पिओ के लिए हमारे पत्रकार हरीश शर्मा मुताबिक किन्नर कैलाश की पवित्र और मोक्ष दाई कही जाने वाली यात्रा कोरोनावायरस  के चलते दो वर्षों से महामारी के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए बंद कर दी गई थी।  वहां के  सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कल्पा डॉक्टर मेजर शशांक गुप्ता के मुताबिक प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान तंगलिंग में ही यात्रियों का रजिस्ट्रेशन के साथ वहां पर ही फिजिकल मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा‌ यात्रा की शुरुआत ही तंगलिंग ग्राम से ही होगी। और तकरीबन प्रतिदिन 75 यात्रियों को ही आगे जाने की अनुमति रहेगी।

इसी पुण्य लाभ देने वाली यात्रा क्रम में चंडीगढ से मनीमाजरा निवासी हरविंदर पाल रौणकी के मुताबिक किन्नर कैलाश यात्रा में सभी आस्थावान यात्रियों कि प्रत्येक सुख सुविधा का यथासंभव और यथा समर्थ्य प्रबंध किया जाएगा इस मौके पर श्री परकाशंकर महादेव जी की ओर से 1 अगस्त से 11 अगस्त तक अटूट भंडारा वितरित किया जाता रहेगा। भंडारा कमेटी प्रधान प्रीतम सिंह के मुताबिक प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से गांव तंगलिंग से यात्रा शुरू होगी। और भंडारे का स्थान नजदीक राम मंदिर गांव तंगलिंग डाकघर शौंगठौंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश में रात दिन अटूट भंडारा वितरित किया जाता रहेगा। श्री किन्नर कैलाश महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ के प्रधान ने बताया कि भोजन व ठहरने की तमाम व्यवस्थाएं निशुल्क हैं। यात्रा की जानकारी के लिए इच्छुक आस्थावान 94175 79597 और 81466 84152 पर निसंकोच भाव से कभी भी संपर्क कर सकते हैं। बताते चलें कि श्री किन्नर कैलाश महादेव चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित करके समाज सेवा में अपने योगदान की आहुति डालता रहता है।

हरविंदर पाल रौणकी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को और विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बस से यात्रा करने पर चंडीगढ़ से शौंगठौंग पुल गांव तंगलिंग 306 किलोमीटर की दूरी पर है। चंडीगढ़ से शिमला 103 किलोमीटर आगे शिमला से रामपुर बुशहर 103 किलोमीटर और फिर रामपुर बुशहर से शौंगठौंग पुल 100 किलोमीटर दूरी पर है।।

श्री किन्नर कैलाश महादेव यात्रा के लिए पैदल जाने के रास्ते के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हरविंदर पाल रौणकी जी ने बताया कि राम मंदिर से देवता मंदिर 500 मीटर और देवता मंदिर से गणेश पार्क 10 किलोमीटर, पार्क से गणेश गुफा 2 किलोमीटर, गणेश गुफा से पार्वती कुंड अढ़ाई  किलोमीटर और पार्वती कुण्ड से किन्नौर महादेव दर्शन अढाई किलोमीटर दूरी पर स्थित है। ऑनलाइन दान देने वाले सज्जनों को जानकारी देते हुए रौणकी जी ने बताया कि किन्नर कैलाश महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ खाता नंबर 3752 075 548 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एस सीओ 23 सेक्टर 15सी, चंडीगढ़ और उक्त ब्रांच का आईएफएससी कोड सीबीआईएन 028 0413 है।

उक्त भंडारे को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के पीने के लिए, स्नान के लिए और बुनियादी जरूरतों के लिए पानी की पर्याप्त सुविधा का अभाव ना रहे। इसके लिए डॉक्टर मेजर शशांक गुप्ता एसडीएम कल्पा एवं पर्यटन अधिकारी किन्नौर ग्राम पंचायत पोवारी  भूपेंद्र सिंह प्रधान किन्नौर कैलाश कमेटी ग्राम तंगलिंग पोवारी  प्रीतम सिंह प्रधान और अन्य सदस्यों को 2000 मीटर पाइप और 14 ड्रम  हरविंदर पाल रौणकी प्रधान,  अरविंद वर्मा सदस्य और  राम मोहन परमथिस किन्नर कैलाश महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ की ओर से दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159053

+

Visitors