चंडीगढ़+ जेएंडके/08 जुलाई:- आरके विक्रम शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा:– बाबा बर्फानी अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फट गया। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। शुरुआती मिली अपुष्ट जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब मौके पर करीब बारह हजार यात्री मौजूद थे। बाबा अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर दूर यह घटना हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ की गुफा के नीचे शाम साढ़े पांच बजे के करीब बादल फटा। मौके पर NDRF, SDRF और तमाम संबंधित एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. इस घटना के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया हैll
उक्त एजेंसी ने आई टी बी पी के हवाले से बताया है कि भारी बारिश के बाद ऊपर से पानी काफी मात्रा में अचानक नीचे बह कर आया। इस दौरान लगभग 25 टेंट तबाह हो गए। आइटीबीपी के मुताबिक अब बारिश रुक चुकी है। और राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेकिन वास्तव में कितने श्रद्धालु या कोई सेना के जवान इस पहाड़ी मिट्टी और पहाड़ी चट्टानों के पत्थरों की बाढ़ में बह गए दब गए इसकी अभी कोई लेटेस्ट खबर और उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन पहाड़ों से बहकर आने वाले पानी और मिट्टी पत्थर बहाव की गति बहुत तेज और खतरनाक रूप लेकर आगे से आगे चौड़ाई में फैलती जा रही है ऊपर पहाड़ों में बरसात का भी बहुत जोर देखा जा रहा है और बादलों की गड़गड़ाहट वातावरण में भय पैदा कर रही है सेना के जवान हर जगह मुस्तैदी से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने का इशारा और मार्गदर्शन कर रहे हैं।