गोगाजी माडी के व्रत और सेवा के लिए मिलें बाबा बलवंत सिंह सैनी जी से

Loading

चंडीगढ़:- 6 जुलाई:-आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा/ अनिल शारदा:– स्थानीय गांव दड़वा स्थित गुगा माड़ी दरबार के भक्त बाबा बलवंत सिंह सैनी ने जाहरवीर गोगा जी महाराज के तमाम श्रद्धालु और सेवादारों को संबोधित करते हुए कहा है कि सावन का महीना शुरू होने वाला है। बाबा जी की सेवा और व्रत भी प्रारंभ होने वाले हैं। जो भी आस्थावान श्रद्धालु सेवादार सेवा और व्रत की विधि की जानकारी प्राप्त करना चाहता है। दड़वा स्थित गोगा माड़ी दरबार में बाबाजी से निजी तौर पर आकर मिल कर प्राप्त कर सकता है। और भी जो भी जिज्ञासा होंगी। उनका भी निवारण किया जाएगा।

बाबा बलवंत सिंह सैनी जी ने कहा कि इस दरबार में बड़ी दूर दूर से बाबाजी के श्रद्धालु आस्थावान दर्शन करने और मुंह मांगी मुराद से झोलियां भरने आते हैं। यहां इस दर से कभी कोई खाली नहीं गया है। यह गोगा जी के दरबार की शोभा है। बाबा बलवंत सिंह जी सैनी का हर समय मोबाइल संपर्क नंबर 98880 24571 सेवा में हाजिर है। गांव दड़वा चंढीगढ़ रेलवे स्टेशन के बिल्कुल सामने टाटा स्टील गोदाम के पास स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160585

+

Visitors