ननहेडिया ने वार्ड वासियों से मिलकर सुनीं उनकी मुसीबतें व समस्याएं

Loading

चंडीगढ़:-2 जुलाई:- राजेश पठानिया /करण शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:-– आज बहुजन समाज पार्टी , चंडीगढ़ स्टेट के प्रभारी सरदार राजा राजिन्दर सिंह ननहेड़ियां  नगर निगम चंडीगढ़ में आते वार्ड नंबर 5 के नगला मोहल्ला , मनीमाजरा , चंडीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ को मजबूत करने के लिए वहां रह रहे कुछ लोगों से मिले । बहुजन समाज पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश के प्रभारी सरदार राजा राजिंदर सिंह ननहेड़ियां ने उन लोगों की समस्याओं को भी सुना । इस मीटिंग के दौरान उनके साथ बामसेफ चंडीगढ़ कन्वीनर बलविंदर सिंह सिपरे और बामसेफ चंडीगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार सुरिंदर सिंह खुडा भी उपस्थित रहे । इन सभी के इलावा अन्य लोग भी इस मीटिंग में मौजूद रहे उनके नाम इस तरह से हैं करमजीत सिंह संत, हरजीत सिंह सोनी, गुरजंट सिंह , कुलवंत सिंह, कमल सिंह, हाकम सिंह, शेर मोहम्मद । सभी मौजूद रहे लोगों ने बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ स्टेट के प्रभारी को बढ़िया तरीके से काम करके पार्टी को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया ।

अंत में बामसेफ चंडीगढ़ कन्वीनर बलविंदर सिंह सिपरे ने सभी का धन्यवाद किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160403

+

Visitors