चंडीगढ़:- 3 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा/राजेश पठानिया /हरीश शर्मा /करण शर्मा:— सोशल मीडिया का आज दोनों रूप में नकारात्मक और सकारात्मक स्तर पर प्रचार प्रसार प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है! और जहां इसके फायदे हैं। वहां नुकसान भी जगजाहिर है।अल्फा न्यूज़ इंडिया की सबसे गुहार है कि इसके सकारात्मक फायदों का खुद भी और दूसरों को भी जानकारी देते हुए लाभ लेने का मार्ग प्रशस्त करें। इसी कड़ी में आज हमें अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी मिली है कि जम्मू और कश्मीर से भाई अजय जाडू जो कि मीडिया प्रेस से सक्रिय रूप से पिछले लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा जम्मू कश्मीर प्रांत के मीडिया प्रेस कोऑर्डिनेटर कार्यरत हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया दिल से भाई अजय जादू को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती है। और उनके स्वस्थ, सुरक्षित, संयमित और अनुशासित और शिष्ट जीवन की दिल से मंगल कामना करती है। और विश्वास दिलाती है अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा की ओर से जिस भी तरह की सेवा जिम्मेदारी दी जाएगी। अक्षरत पूरी की जाएगी। यह भाई अजय जादू से अल्फा न्यूज इंडिया का वादा और दावा है अल्फा न्यूज़ इंडिया ठोस विश्वास के साथ कह सकती है कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के बैनर तले और अजय जादू जैसे अनुभवी समर्पित निडर परोपकारी देशभक्ति से ओतप्रोत व्यक्ति के लिए संगठन की सेवा सहयोग समर्थन और मार्गदर्शन सदा सफल रहेंगे।