चंडीगढ़/पटियालाः 1 जुलाई:– आरके विक्रमा शर्मा /धर्मवीर शर्मा राजू:— सरकार द्वारा लोगों की मुश्किलें कम की जानी है परंतु लोग बढ़ती महंगाई का दिन-ब-दिन शिकार हो रहे हैं जिसका असर सीधा जरूरतमंदों पर पड़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अब ब्लड बैंक को निशाने पर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि ब्लड महंगा होने जा रहा है। अब एक यूनिट ब्लड जो 1050 रुपए में मिलता था अब 1100 रुपए कर दिया जाएगा है। इसी तरह निजी बैंक सेंटर्स में एक यूनिट ब्लड 1450 की जगह 1550 रुपए में मिलेगा।
आपको बता दें कि राज्य में 150 ब्लड बैंक है। सरकारी व प्राइवेट ब्लड बैंकों में से जरूरतमंदों को दिया जाने वाला ब्लड हर वर्ष साढ़े 4 लाख यूनिट इकट्ठा किया जाता है। जिक्रयोग्य है कि हीमोग्लोबिनोपेथी के मरीजों को फ्री ब्लड मिलेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं और सभी ब्लड बैंक के संचालकों को ब्लड सेंटर पर लिस्ट लगाने की हिदायत दी है जिस पर सभी तरह के रेट की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा तय किए गए रेटों से ज्यादा पैसे वसूलने वाली ब्लड बैंकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ निर्देशों से संबंधित फाइल उच्च अधकारियों को भेजी दी गई है जो सरकार की मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिए जाएंगे।