रेड क्रॉस डे के उपलक्ष में करवाया गया प्रोग्राम / स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से करवाई गई सफाई / दिव्यांग बच्चो के स्कूल डी सी पठानकोट ने किया दौरा
पठानकोट ; मई ; कंवल रंधावा ;——-आज बल्ड रेड क्रॉस डे है और इस दिन के उपलक्ष में स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन की तरफ से कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमेपहले तो सफाई अभियान चलाया गया और बाद में डी सी पठानकोट की तरफ से दिव्यांग बच्चों के स्कूल का दौरा किया गया जिसमें इन दिव्यांग बच्चों की देख रेख में स्कूल प्रशासन को आ रही परेशानियों के बारे में डी सी पठानकोट ने जानकारी ली और जल्द उन्हें हल करने का आश्वासन दिया !-इस बारे में बात करते हुए डी सी पठानकोट नीलिमा कुमारी जी ने कहा कि आज रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से कार्यक्रम रखा गया था ! जिसमें पहले तो दिव्यांग बच्चों के स्कुल की सफाई करवाई गई ! और बाद में स्कुल के अध्यापकों से उनको आने वाली परेशानियों के बारे पूछा गया ! जिन्हे जल्द हल किया जायेगा ताकि इन दिव्यांग बच्चों को बेहतर व्यस्थित सुविधाएँ उपलब्ध हों ! नीलिमा कुमारी ने सब बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की !