जीवनोपयोगी कुंजियां लिए पूज्यनीय वृक्ष बरगद का

Loading

चंडीगढ़:- 30 जून:- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:– भारतवर्ष में वनस्पति यानी जीवनदाई पेड़ों का बहुत महत्व है और इनकी विविध प्रकार से पूजा अर्चना का भी विधान है भारत में लगभग उन्हीं पेड़ों की पूजा की जाती है जो मानवीय जीवन को जीवन का संचार करते हैं।
*बरगद के पत्तों की 20 ग्राम राख को 100 मिलीलीटर अलसी के तेल में मिलाकर मालिश करते रहने से सिर के बाल उग आते हैं।
*बरगद के साफ कोमल पत्तों के रस में, बराबर मात्रा में सरसों के तेल को मिलाकर आग पर पकाकर गर्म कर लें, इस तेल को बालों में लगाने से #बालों के सभी रोग दूर हो जाते हैं।
*25-25 ग्राम बरगद की जड़ और जटामांसी का चूर्ण, 400 मिलीलीटर तिल का तेल तथा 2 लीटर गिलोय का रस को एकसाथ मिलाकर धूप में रख दें, इसमें से पानी सूख जाने पर तेल को छान लें। इस तेल की मालिश से #गंजापन दूर होकर बाल आ जाते हैं और बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।
* बरगद की जटा और काले तिल को बराबर मात्रा में लेकर खूब बारीक पीसकर सिर पर लगायें। इसके आधा घंटे बाद कंघी से बालों को साफ कर ऊपर से भांगरा और नारियल की गिरी दोनों को पीसकर लगाते रहने से #बाल कुछ दिन में ही घने और लंबे हो जाते हैं।
* दही के साथ बड़ को पीसकर बने लेप को #जले हुए अंग पर लगाने से जलन दूर होती है।
* जले हुए स्थान पर बरगद की कोपल या कोमल पत्तों को गाय के दही में पीसकर लगाने से #जलन कम हो जाती है।
* नाक में बरगद के दूध की 2 बूंदें डालने से #नकसीर (नाक से खून बहना) ठीक हो जाती है।
* 3 ग्राम बरगद की जटा के बारीक पाउडर को दूध की लस्सी के साथ पिलाने से #नाक से खून बहना बंद हो जाता है।
* बरगद के कड़े हरे शुष्क पत्तों के 10 ग्राम दरदरे चूर्ण को 1 लीटर पानी में पकायें, चौथाई बच जाने पर इसमें 1 ग्राम नमक मिलाकर सुबह-शाम पीने से हर समय आलस्य और नींद का आना कम हो जाता है।
* बिवाई की फटी हुई दरारों पर बरगद का दूध भरकर मालिश करते रहने से कुछ ही दिनों में वह ठीक हो जाती है।
* बरगद के लाल रंग के कोमल पत्तों को छाया में सुखाकर पीसकर रख लें। फिर आधा किलो पानी में इस पाउडर को 1 या आधा चम्मच डालकर पकायें, पकने के बाद थोड़ा सा बचने पर इसमें 3 चम्मच शक्कर मिलाकर सुबह-शाम चाय की तरह पीने से जुकाम और नजला आदि रोग दूर होते हैं और सिर की कमजोरी ठीक हो जाती है।
* 10 ग्राम बरगद के कोमल हरे रंग के पत्तों को 150 मिलीलीटर पानी में खूब पीसकर छानकर उसमें थोड़ी मिश्री मिलाकर सुबह-शाम 15 दिन तक सेवन करने से #दिल की घड़कन सामान्य हो जाती है।
* बरगद के दूध की 4-5 बूंदे बताशे में डालकर लगभग 40 दिन तक सेवन करने से दिल के रोग में लाभ मिलता है।
* कमर दर्द में बरगद़ के दूध की मालिश दिन में 3 बार कुछ दिन करने से कमर दर्द में आराम आता है। बरगद का दूध अलसी के तेल में मिलाकर मालिश करने से #कमर दर्द से छुटकरा मिलता है। कमर दर्द में बरगद के पेड़ का दूध लगाने से लाभ होता है।बरगद के पेड़ के फल को सुखाकर बारीक पाउडर लेकर मिश्री के बारीक पाउडर मिला लें।
* सूर्योदय से पहले बरगद़ के पत्ते तोड़कर टपकने वाले दूध को एक बताशे में 3-4 बूंद टपकाकर खा लें। एक बार में ऐसा प्रयोग 2-3 बताशे खाकर पूरा करें। हर हफ्ते 2-2 बूंद की मात्रा बढ़ाते हुए 5-6 हफ्ते तक यह प्रयोग जारी रखें। इसके नियमित सेवन से खूनी बवासीर, रक्त प्रदर आदि रोग ठीक हो जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159913

+

Visitors