बॉडी इंटरनल ब्लॉकेज के लिए पंडित कृष्ण मेहता का अचूक रामबाण चिकित्सा उपाय

Loading

चंडीगढ़:- 26 जून:- आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा प्रस्तुति:— जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्ण मेहता समय-समय पर रोगों से पीड़ितों को राहत और सस्ता सरल सहज चिकित्सा नुक्ते और नुस्खे अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से बताते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और अचूक रामबाण उपाय प्रस्तुत है। *सभी तरह के ब्लॉकेज* :- *लौकी का 200 ग्राम रस, इसमे 7-8 पत्ते, पुदीने के रस, 7-8 पत्ते श्यामा तुलसी के पत्तो का रस, और आधा चमच्च अदरक रस मिलाकर, काली मिर्च 4-5, 90-120 दिन लगातार खाली पेट दें, सभी तरह के ब्लॉकेज खत्म हो जायेंगे।।

-लौकी ताजी हो एव मुलायम हो, इंजेक्शन न लगा हो, कड़वी न हो।

-लौकी जांच करने का तरीका उसमे नाखून गढ़ाए यदि वह आसानी से लौकी में जा रहा है, एव लौकी दब नही रही तो वह सबसे अच्छी है।

-लौकी का रस निकालते समय लौकी को चखकर देखे, लौकी बिल्कुल कड़वी नही होनी चहिये।

यह ठंडी तासीर की है गर्मियों में इस्तेमाल करें।

 

*एक कांच का गिलास ले उसमें एक चमच्च मेथी दाना डालें, पानी गर्म करें, और गिलास भरकर शाम को रख दे, सुबह उठकर सबसे पहले शाम का रखा हुआ मेथी पानी पिये और मेथी चबाकर खाएं, इसे खाने के 50 मिनट तक कुछ न खाएं, 90 दिन लगातार करे*।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160331

+

Visitors