चंडीगढ़/ देहरादून:- 24 जून आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा/ अनिल शारदा /हरीश शर्मा /राजेश पठानिया:—भारत के चौथे लोकतंत्र स्तंभ यानी प्रेस का जहां एक और खुलकर दुरुपयोग जोरों पर है। वहीं इसका शोषण भी पूर यौवन पर है। और प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी सर्वविदित है। लेकिन पांचों उंगलियां एक बराबर नहीं होती। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए एक घोषणा से इजाफा करके पत्रकारों की वाह-वाह लूटी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है। देहरादून आने वाले पत्रकारों को पहले की तरह सूचना विभाग द्वारा आवास दिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के दिए आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि पत्रकार समाज में वाह-वाह हो रही है और सब ने पत्रकारों के हित में दिए गए इस फैसले और आदेश की प्रशंसा भी की है। यह जानकारी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेंद्र भंडारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को उपलब्ध करवाते हुए पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक धन्यवाद भी किया है और अन्य तमाम स्टेट्स के मुख्यमंत्रियों को इस आदेश का अनुसरण करने की अपील भी की है ताकि पत्रकारों के हित में तुरंत प्रभाव से ऐसे हितकारी फैसले अमल में लाए जाएं।