चंडीगढ़:- 24 जून:– राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:—आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं| जिनमें कई ऐसे वीडियोज भी होते हैं जो कि आपत्तिजनक होते हैं और यह बवाल पैदा कर देते हैं| जैसे चंडीगढ़ में अब हो गया| दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कि चंडीगढ़ का बताया जा रहा है| वीडियो का जो दृश्य है वह वाकई आपत्तिजनक हैं जो कि हिन्दुओं की आस्था पर चोट करने वाला है| खासकर शिव भक्तों पर|
वीडियो में भगवान से खिलवाड़…जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी नहर के किनारे दो युवक मौजूद हैं| पीछे गाना बज रहा है| नहर किनारे जहां युवक बैठे हुए हैं वहीं पास में दो शिवलिंग रखी हुईं हैं| वीडियो में आप देखेंगे कि इन शिवलिंग के पास मौजूद युवकों ने जूते पहन रखे हैं| इसके साथ वीडियो में आगे हद तब हो जाती है जब हाथों में बीयर की बोतल लिए बैठे इन दोनों युवकों में एक युवक के द्वारा शिवलिंग पर बीयर चढ़ाई जाती है| युवक शिवलिंग पर बीयर पर चढ़ाते हुए उसको मलता है| जैसे शिवलिंग पर दही-शहद मला जाता है| वहीं, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने के बाद युवक हाथ जोड़ता है और मौके से चल देता है|
पुलिस को दी गई शिकायत….इधर, जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो चंडीगढ़ में हिन्दू संगठनों खासकर बजरंग दल में भारी रोष की लहर दौड़ गई है| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईटी पार्क पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दी है| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त युवकों विशेष तौर जिसने शिवलिंग पर बीयर चढ़ाई पर कार्रवाई करने की मांग की है|
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस मामले में कार्रवाई करती है तो ठीक है वर्ना फिर वह अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे| तब पुलिस और प्रशासन उनसे कुछ न कहे| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म को हमेशा ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है| हिन्दू देवी-देवताओं से खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| हम यह नहीं देख सकते| जानकारी के मुताबिक, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने वाला युवक इंदिरा कॉलोनी का नरेश उर्फ कालिया बताया जा रहा है।
पहचान हुई पुख्ता:— जैसे ही वीडियो वायरल हुई। लोगों ने सबसे पहले यह निंदनीय काम करने वालों की खोजबीन शुरू कर दी। और इनकी शिनाख्त करके ही दम लिया। अब देखना यह है कि पुलिस इन्हें कितनी जल्दी, कितनी मुस्तैदी से गिरफ्तार करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करती है। यहां यह भी जांच का विषय है कि इस पानी के नाले के किनारे भगवान शिवलिंग के दो स्वरूप किसने रखे हैं? इनको कहां से लाया गया है? और कब इनको यहां रखा गया है? यह शरारत किसने किस भावना से किसके इशारे पर की है? यह सच भी पब्लिक के सामने लाना बहुत जरूरी है! नहीं तो संप्रदायिकता भड़कने में देर नहीं लगेगी।। हम सभी को समय रहते सचेत हो जाना चाहिए। हाल ही में एक दूसरे धर्म के बारे में उन्हीं की किताब में से कुछ बोलने पर कुछ पंक्तियों पढ़ने पर पढ़कर सुनाने वाले का सर काटकर लाने के लिए एक एक करोड रुपए इनाम घोषित कर दिए गए थे। तो समय रहते इस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि सौहार्द ना बिगड़े।