कुरुक्षेत्र से राकेश शर्मा पत्रकार अल्फ़ा न्यूज इंडिया की रविवार 14 मई की खबरें

Loading

कुरुक्षेत्र से राकेश शर्मा पत्रकार अल्फ़ा न्यूज इंडिया की रविवार 14 मई की खबरें 

मारपीटाई में एक की मौत    
कुरूक्षेत्र 14 मई:-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर में मार पीटाई के दौरान एक व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज किया गया । पुलिस को दी अपनी षिकायत में धर्मवीर पुत्र तेजपाल वासी सांवला ने बताया कि दिनांक 12.5.17 को संध्या रानी पत्नी सुरेन्द्र सिहं, लव पुत्र सुरेन्द्र, अनीता, अमित पुत्र गुरेन्द्र सिहं, सुषील कुमार, सुरेखा देवी पत्नी सुषील कुमार, लक्ष्य पुत्र सुषील कुमार सभी वासीगन मोहन नगर कुरूक्षेत्र ने विरेन्द्र कुमार पुत्र सूरजमल वासी मोहन नगर कुरूक्षेत्र को लाठी डण्डो के साथ मारा पीटा और उसकी हत्या कर दी । आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यावाही की जावे। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज
कुरूक्षेत्र 14 मईः-राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस थाना शहर थानेसर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार चैंकी ईन्चार्ज सुभाष मण्डी व व सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह सुभाष मण्डी चैंकी ने गुप्त सूचना के अधार पर पवन कुमार पुत्र रूप सिहं वासी छोटा बाजार थानेसर को जगह सरेआम सन्हेत सरोवर थानेसर पर बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 6 बोतल देषी शराब बरामद कि । पुलिस ने थाना शहर थानेसर मेे मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में हवलदार कृष्ण कुमार सुभाष मण्डी चैंकी ने गुप्त सूचना के आधार पर पंकज पुत्र रामबहादुर वासी शोरगीर बस्ती थानेसर को जगह सरेआम बी आर ईन्टरनेष्नल चैंक कुरूक्षेत्र पर बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 14 बोतल देषी शराब बरामद कि । पुलिस ने थाना शहर थानेसर मेे मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिहं ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपाल पुत्र दानी राम वासी रतगल को जगह सरेआम नजदीक खेडा रतगल सै. 7 कुरूक्षेत्र पर बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 15 बोतल देषी शराब बरामद कि । पुलिस ने थाना शहर थानेसर मेे मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में सहायक उप निरीक्षक दलजीत सिहं ने गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार पुत्र मुकेष कुमार वासी जोगी बस्ती थानेसर को जगह सरेआम रवी दास चैंक थानेसर पर बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 12 बोतल देषी शराब बरामद कि । पुलिस ने थाना शहर थानेसर मेे मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में सहायक उप निरीक्षक बीर सिहं ने गुप्त सूचना के आधार पर उमेष पुत्र ओम प्रकाष वासी दीदार नगर थानेसर को जगह सरेआम ब्रहमसरोवर चैक कुरूक्षेत्र पर बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 6 बोतल अगे्रजी शराब बरामद कि । पुलिस ने थाना शहर थानेसर मेे मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
सुधार गृह जिला कारागार में आत्महत्या करने की कोषिष का मामला दर्ज
कुरूक्षेत्र 14 मईः-  राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस थाना शहर थानेसर में आत्महत्या हत्या करने की कोषिष का मामला दर्ज किया गया । पुलिस को दी अपनी षिकायत में उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जेल कुरूक्षेत्र ने बताया कि लखविन्द्र सिह ंउर्फ लख्खू पुत्र शमेषेर सिहं उर्फ रमेष सिहं वासी टिब्बा कालोनी टोहाना जो लूटपात के आरोप में जिला कुरूखेत्र के सुधार गृह जिला कारागार में बंद है आत्महत्या करने की कोषिष की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
चोरी के कई मामले दर्ज
कुरूक्षेत्र 14 मई:-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर के अंतर्गत चोरी का मामला दर्ज किया गया जिसमें पुलिस को दी अपनी षिकायत मे पण्डीत त्रिलोक चन्द संचालक हनुमान मन्दिर मोती चैक कुरूक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 12/13.5.17 की रात्री को अज्ञात चोरो ने मन्दिर का ताला तोडकर उसमें गुलक चोरी करके लेगये है। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यावाही की जावे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
ट्रास्फार्मर चोरी का मामला दर्ज
कुरूक्षेत्र 14 मई:-राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस थाना सदर थानेसर कें अंतर्गत गांव बीर मथाना से 16 के.वी. के ट्रास्फार्मर से सामान चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर के ंिखलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में थाना सदर थानेसर में पुलिस को दी अपनी षिकायत में सोमवीर एस. डी. ओ. हरियाणा बिजली वितरण निगम पिपली ने बताया कि अज्ञात चोर दिनांक 9/10.5.17 की रात्री को सुरजीत सिहं पुत्र महिन्द्र सिहं के खेतों से 16 के.वी. के ट्रास्फार्मर सये सामाने चोरी कर ले गये । पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
सडक दुर्घटना में एक की मौत
कुरूक्षेत्र 14 मई:-राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस थाना के यू के में सडक दर्घटना में एक व्यक्ति की मौत का एक मामला दर्ज किया गया। इस संबंध मे पुलिस को दी अपनी षिकायत में मेवा सिहं पुत्र लालाराम वासी इन्दबरी ने बताया कि दिनांक 13.5.17 को जब उसका भाई बलदेव सिहं बाउम्र 60 साल पुत्र लाला राम वासी इन्बरी किसी काम से मोटरसाईकिल पर गांव लोहार माजरा से जा रहा तो गंाव लौहार माजरा के पास एक बलेरा गाडी जिसका चालक मनोज कुमार अपने वाहन को गफलत व लापरवाही से चला रहा था उसने सीधी टक्क्र उसके भाई की मोटरसाईकिल में मारी जिसमे उसके भाई की टक्क्र लगने से मौत हो गई है।  जिसपर पुलिस ने थाना के यू के में मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है। 
कुरूक्षेत्र 14 मई:- राकेश शर्मा
जिला पुलिस ने गत दिवस नाईट डोमीनेष्न का अभियान चलाया गया। इस संबध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि दिनांक   13/14.05.17 की रात्री को जिला पुलिस द्धारा नाईट वर्चस्व के नाके लगाये गये । उन्होने बताया कि जिला भर में 35 नाके लगाये गये और नाकों के दौरान जिला भर में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2011 स्कूटर मोटरसाईकिल, कार जीप, ट्रक आदि को चैक किया और चैकिग के दौरान 156 व्हीकलों को चालान किया गया और 11 व्हीकलों को ईम्पाउड किया गया जिन व्हीकल चालकों के पास व्हीकल के कागजात नही थे उन्हे ईम्पाउड भी किया गया । चैकिंग के दौरान 371 बोतल शराब की पकडी गई और आबकारी अधीनियम के तहत उन का चालान किया गया और एन डी पी एक्ट के तहत 1 किलों 380 ग्राम चूरा पोस्त भी बरामद किया गया। नाइट व्र्चस्व के दौरान सभी जिले के सभी उप पुलिस अधीक्षक वा सभी थानों के निरीक्षक व चैकिंयों के ईन्चार्ज मोज्ूाद रहे और पूरा रात व्हीकलों व आने जाने वालो  लोगों पर नजर रखे हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160495

+

Visitors