बठिंडा : 17 जून: धर्मवीर शर्मा राजू:– जिला स्तरीय समिति ने छापेमारी के दौरान ग्राम कटार सिंह वाला स्थित एक अवैध नशामुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया। यह जानकारी उपायुक्त शौकत अहमद ने दी। उपायुक्त ने बताया कि अज्ञात शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र में करीब 40 लोग भर्ती थेll केंद्र तीन महीने से अधिक समय से बिना लाइसैंस के चल रहा था। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र को सील कर दिया गया हैl और पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां उपायुक्त शौकत अहमद पारे ने कहा कि इस नशामुक्ति केंद्र में भर्ती लोगों को यहां से सरकारी पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाने के लिए एंबुलैंस की व्यवस्था की गईll