जैसलमेर ; 15 मई ; चदंरभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-मातृ दिवस के उपलक्ष्य में (मदर्स डे) रविवार को ग्राम पंचायत अमरसागर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया ! इस अवसर पर माँ की महिमा का भू खूब बखान हुआ और बुजुर्ग माताओं ने कहा कि माँ एक ऐसा शब्द है जिसे सिर्फ बोलने से ही अपने ह्रदय मैं प्यार और खुशी की लहर आ जाती है ! जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर में मातृ दिवस(मदर्स डे)पर अभियान पहल करते हुऐ बच्ची के जन्म पर तीन विभागों मैं एक-एक पौधा लगाकर खुशी मनाने की योजना की शुरुआत की ! इंटरनैशनल मदर्स डे पे ग्राम पंचायत अमरसागर में एक प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया ! तो ग्राम पंचायत ने इस पल को यादगार बनाने के लिये बच्ची के जन्म उत्स्व पर प्रकृति को नया रूप देने के लिए पौधे लगाए ! और सभी ने निर्णय लिया कि पर्यावरण को माँ जैसा दर्जा देकर उसकी देखभाल करेंगे ! स्थानीय परिसर उपस्वास्थ्य केंद्र ,राजकीय विद्यालय,मैं} पौधारोपण कर खुशी का पैगाम दिया ! सरपंच लता माली ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में बच्ची के जन्मोत्सव के दिन उसको यादगार बनाने के लिये पौधा लगाना चाहिये ! उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख रेणुका भाटी, समाज सेवी देवकाराम माली, जिला माली समाज अध्यक्ष भगवान सिंह परिहार व देवेंद्रसिंह भाटी ने पौधारोपण किया ! इस दौरान (A N M) बीना यादव,वार्ड पंच:-भोपालसिंह,लक्ष्मी देवी, दीनाराम,व पुष्पा देवी,धाई देवी,लक्ष्मी देवी,छगनी देवी,गोदावरी देवी,
बांका राम,दीपक सोलंकी ,घनश्याम सोलंकी,पवन सोलंकी,आदि लोगो ने पौधरोपण किया गया ! और आखिर में सब उपस्थिति में मिष्ठान वितरित किया गया ! ये पहला अवसर रहा गाँव में जब सबने साँझ डालते हुए बेटी के जन्म को यादगार बना डाला और इससे नई परम्परा का भी सखुद आगाज हुआ !