चंडीगढ़ /जयपुर: 15 जून:- राजेश पठानिया/अनिल शारदा/एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:– कई मर्तबा लेने के देने पड़ जाते हैं! दूसरों का बुरा करते-करते अपना कब बूरा हो जाता है। मालूम ही नहीं पड़ता है। कहते हैं कि भगवान की लाठी जब चलती है। तो खूब चलती है। आवाज भी नहीं करती है। ठीक ही आज कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली एक वीडियो के माध्यम से सामने आया है। उक्त वीडियो के मुताबिक राजस्थान के जिला जोधपुर में आज खूब हलचल, अफरा तफरी और कौतूहल का वातावरण देखने को मिला।
टेलीविजन पर कथित वायरल न्यूज के मुताबिक फेक न्यूज चलाने पर “आज तक”, “भास्कर”, “भारतवर्ष” आदि आदि जैसे 15 प्रमुख टीवी चैनलों पर जोधपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला। स्थानीय और छोटे कहे जाने वाले यूट्यूब फेसबुक आदि चैनलों की भरमार के रिपोर्टरों ने आज इन बड़े चैनल वालों को जोधपुर कोर्ट की सीढ़ियां उतरने पर अपने सवालों की बौछार कर दी लेकिन तमाम बड़े चैनलों के यह एंकर यह रिपोर्टर मुंह छिपाते हुए भीगी बिल्ली बन कोर्ट से किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं इन्होंने आज उक्त छोटे कहे जाने वाले चैनलों के कैमरा के आगे कुछ बोलना तो दूर नजर तक नहीं उठाई और यह छोटे चैनल वाले होनहार पत्रकारों ने अपने सवालों की बौछार से की बोलती बंद कर दी।
टीवी पर बड़बड़ कर नफ़रत फैलाने वाले ऐंकर अब कैमरा देख कर चुप..? टेलीविजन चैनल के पर्दे पर बड़े-बड़े दिग्गजों की अपने सवालों से बोलती बंद कर देने वाले यह तमाम एंकर आज भीगी बिल्ली बने भागते देखे गए आखिरी तमाम एंकर किस मार्फत कोर्ट में अपनी अपनी हाजिरी देने आए यह तो जल्दी ही मालूम पड़ जाएगा लेकिन इन्होंने अभी तक सब कुछ रहस्य बनाए रखा हुआ है आज छोटे चरणों वाले खासकर महिला जन लिस्ट एंकर आदि इनको कोसते हुए चुने गए हैं।
कोर्ट मे पेश हुए चित्रा त्रिपाठी, दीपक चौरसिया समेत अनेक गोदी ऐंकर… कुछ तो गड़बड़ है…।।
जैसे ही स्थानीय छोटे-बड़े प्रिंट और वैब और टीवी चैनल वाले पत्रकारों को कैमरामैनों को भनक पड़ी कि बड़े-बडे चैनलों के एंकर कोर्ट जोधपुर में अज्ञात मामले के चलते उपस्थित दर्ज करवाने आए हुए हैं। मीडिया वालों की और आम पब्लिक की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कोर्ट परिसर में हर किसी की आंखें आज एक बार फिर बड़े टीवी चैनलों के एंकरों की सम्मत उठी हुई थीं। हर कोई दिमाग में दर्जनों सवाल लिए पत्रकारों, एंकरों को घूर रहे थे। और यह बेचारे भीगी बिल्ली बन भागते पीछा छुड़ाते खिसकते देखे गए।