चंडीगढ़:- 12 जून:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:–-आज दिन रविवार हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ (पंजीकृत) द्वारा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर सैक्टर 29 में निर्जला एकादशी के उपल्क्ष पर शीतल मीठे जल,चने और हलवा का अटूट वितरण किया गया। जिसमें हिमाचल महासभा के सदस्यों के साथ साथ बाबा जी के भक्तों ने पूरे बढ़ चढ़ कर तन मन धन से अपना योगदान दिया। इस मौके पर महासभा से सम्बन्धित कर्मठ मेहनती और लग्नशील सदस्यों को प्रस्शती पत्र देकर सम्मानित किया गया।बातचीत के दौरान अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिहं प्रजापती ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर कमेटी सैक्टर 29 का विशेष योगदान रहा है जिन्होने पुरे खुले मन से सहयोग दिया।महासभा द्वारा समृति चिन्ह देकर मन्दिर कमेटी को समानित कर घन्यवाद किया तथा प्रत्येक हिमाचल प्रत्येक उस दानी सज्जन का भी तहेदिल से धन्यवाद किया। जिसने भी इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए किसी भी रूप में अपना प्रत्यक्ष या अपर्त्यक्ष योगदान दिया। बाबा बालक नाथ जी सभी पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि बनाए रखें।। इस आयोजन पर क्षेत्र पार्षद श्री मती तरूणा मैहता वार्ड न॰ 18 ने सपरिवार हाजरी भर सेवा कर प्रभु का आशीर्वाद लिया।
अल्फा न्यूज़ इंडिया से विशेष विशेष बातचीत करते हुए हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि प्रचंड गर्मी के सीजन में निकट भविष्य में जब भी जरूरत होगी तो सभा समर्थ मुताबिक ठंडे मीठे जल की छबील का आयोजन करेगी सफा समय-समय पर समाज कल्याण के कार्यो का आगाज करती रहती है और जरूरतमंदों की यथासंभव मदद भी करती है।