हिंसंप की हिप्र में जिला स्तरीय इकाइयों का जल्दी ही होगा गठन:- वासुदेव शर्मा

Loading

चंडीगढ़:14 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—   प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था हिन्द संग्राम परिषद् इकाई जिला हमीरपुर की बैठक जिलाध्यक्ष रमेश चन्द सांगल की अध्यक्षता में राजेंद्र पैलेस गगांल तहसील नादौन में की गई। इस बैठक में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित वासुदेव शर्मा, मुख्य सलाहकार, गुरदयाल सिंह, सलाहकार के० एस० धीमान, प्रदेश प्रभारी, मोहन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष, रमेश चन्द सांगल, ईकाई चैयरमेन, श्रीमती शिक्षा ठाकुर, महासचिव, ब्रह्म दास शर्मा, युवा जिला चैयरमेन, आशु मंडियाल, जिला महामंत्री, श्री अश्विनी शर्मा, प्रदेश महामंत्री, विपिन शर्मा, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश की जिला इकाइयों के बारे में विस्तार रुप से चर्चा की गई। प्रदेश सहप्रभारी मोहन सिंह ठाकुरजी ने सभी जिला इकाइयों को नये सिरे से बनाने के बारे बैठक में प्रस्ताव रखा गया। सभी पदाधिकारियों ने एक मत होकर इस प्रस्ताव का समर्थन करके बैठक में आये मुख्यातिथि पंडित वासुदेव शर्मा के समक्ष रखा, वासुदेव शर्मा जी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस मौके पर संस्था ने सुशील कुमार सुपुत्र हंस राज, गांव कल्लर, डाकखाना जलाडी, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर, का प्रार्थना पत्र कार्यालय नौहंगी में आया था, पंडित वासुदेव शर्मा ने घर की स्थिति का पता लगाने हेतु संस्था के पदाधिकारियों को भेजा गया था, घर के हालात को देखते हुए संस्था ने पोती के विवाह हेतु दादाजी को शगुन के रूप में 11000, रुपए दिए गए। सभा को सम्बोधित करते हुए पंडित वासुदेव शर्मा ने कहा कि संस्था तन मन धन से पूरे हिमाचल प्रदेश में कार्य कर रही है। जातिवाद, राजनीति से ऊपर उठकर दिल से कार्य कर रही है। शर्मा जी ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से प्रार्थना की है कि संस्था की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने का अभियान चलाया जाए, ताकि और लोगों को जागरूक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94340

+

Visitors