अमित शाह का पुरज़ोरों से करेंगे स्वागत,मीडिया को कवरेज के लिए सहूलियतें

Loading

अमित शाह का पुरज़ोरों से करेंगे स्वागत,मीडिया को कवरेज के लिए सहूलियतें  

चंडीगढ़ /मोहाली ; 19 मई ; आरके शर्मा /पूजा गोयल /एनके धीमान ;——सोहनी सिटी में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और अध्यक्ष अमित शाह बीस मई को शहर के खास मेहमान बन कर पधारेंगे ! भाजपा के कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक जिधर से शाह की सवारी गुजरगी वो हर राह दुल्हिन की माक़िफ़ सजाई गई है ! अमित शाह का शहर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट से लेकर भाजपा के स्थानीय दफ्तर कमलम तक यादगार स्वागत करों मोटर साइकिलों के काफिले के रूप में एस्कॉर्ट करके किया जायेगा इसके लिए  तमाम इंतजाम पुख्ता स्तर पर मुक़्क़मल किये जा चुके हैं ! चंडीगढ़ के इकाई के भाजपा अध्यक्ष संजय टण्डन बाकि लोकल लीडरों के साथ बैठ कर अंतिम रूप देते हुए हर इंतजाम की खुद इंस्पेक्शन कर रहे हैं ! स्थानीय प्रेस प्रवक्ता मुताबिक युवाओं में अपने कामयाब नेता और भाजपा के अध्यक्ष के दर्शन करने को लेकर खूब उत्साह बना हुआ है ! रविंद्र पठानिया के मुताबक शाह का ये दौरा खूब यादगार बने सो हम हर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगा ! एयरपोर्ट पर शाह के ठीक दस बजे पहुँचने की सुचना फोटो जर्नलिस्टों तक को मुहैया करवाई गई है ! पत्रकारों के सवेरे तकरीबन आठ बजे से पहले वाहन आदि सेक्टर 34 मार्किट की पार्किंग में लगवाने की व्यवस्था  की गई ! पुलिस किसी भी सुरते हाल कोई कम्प्रोमाइज नहीं करेगी सो कानून और कायदा कदम कदम पर कदम चूमेगा !शाह का काफिला एयरपोर्ट से निकल कर सेक्टर  4 8 फिर सीधे 47 के बाद 46 –47 और फिर 44–45 के चौक के बाद सीधे कमलम में  पहुंचेंगे ! मीडिया से कई अहम मुद्दों पर सवाल जवाब भी होंगे ! हो सकता है कि चंडीगढ़ के नए अध्यक्ष संबंधी भी कोई घोषणा हो जाये ! या कोई नया नाम अमित शाह घोषित ही कर जाएँ ! संजय टंडन का कार्यकाल खत्म हुए भी अब खूब वक़्त गुजर चूका है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159414

+

Visitors