श्री हिंदू तख्त एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने किया हवन,दी श्रद्धांजलि

Loading

चंडीगढ़:06 जून:- (अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति):— आज अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज कामाख्या पीठाधीश्वर जी के दिशा निर्देशों पर श्री हिंदू तख्त एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की और से जीरकपुर शालीमार एनक्लेव ढाकोली डेरा बाबा नेपाली में एक हवन यज्ञ करवाया गया ,उसके पश्चात शहीद श्रीमती इंदिरा गांधी, शहीद पंजाब के पूर्व सी एम स्वर्गीय बेअंत सिंह, पंजाब में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने वाले शहीद स्वर्गीय अरुण श्री धर जनरल वैद्य एवं पंजाब के पूर्व डीजीपी स्वर्गीय केपीएस गिल को श्री हिंदू तख्त एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के द्वारा हवन करने के पश्चात श्रद्धांजलि अर्पित की गई आज जो हवन एवं श्रद्धांजलि समारोह रखा गया उसकी अध्यक्षता श्री हिंदू तख्त चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे की अगुवाई में किया गया, इस हवन यज्ञ में श्री हिंदू तखत के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी विशेष रूप से पहुंचे अशोक तिवारी ने कहा कि किसी भी कीमत में पंजाब के अंदर आतंकवाद को नहीं पनपने दिया जाएगा जो लोग पंजाब की एकता और अखंडता को खराब करना चाहते हैं श्री हिंदू तखत एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने हमेशा देशद्रोहियों को जवाब दिया है और आगे भी उनको मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे तिवारी ने यह भी कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग पंजाब के अंदर गलत बयानबाजी करके पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं जिन पर पंजाब सरकार तुरंत कार्रवाई करें, इस मौके पर यूथ विंग अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के पंजाब प्रधान अरविंद गौतम , प्रचारक अमित शर्मा ,चंडीगढ़ मीडिया प्रभारी पंचम चौहान, प्रचारक चंडीगढ़ एवं मोहाली राकेश दुबे प्रचारक जीरकपुर अमित मिश्रा, मुख्य प्रचारक साहिल बेदी यूथ विंग ,अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति यूथ विंग अंबाला के प्रेसिडेंट दीपांशु सूद, अंचल सिंह ,राजीव राजपूत , संतोष कुमार, अमित ,विक्रम पांडे ,नरेश यादव, सत्रुघ्न ,नरेंद्र राय, मुकेश रंजन ,किशोर पूरी, अजय सिंह ,इंदरपाल, दिलीप कुमार ,गौतम प्रसाद ,राजेंद रावत चौहान ,संतोष सिंह, करणी सेना पंजाब की प्रधान नीरू गुप्ता और उनकी पूरी टीम के साथ साथ सैकड़ों हिन्दू नेताओं ने पहुंच कर अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158975

+

Visitors