पठानकोट ; 24 मई ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——पंजाब स्कुल शिक्षा बोर्ड के अधिकारीयों ने सरकार द्वारा किये गए एलान को दिखाया ठेंगा ! एक तरफ पंजाब सरकार बच्चों के बेहतर कल के लिए अलग अलग योजनाएं बना रही है ताकि भविष्य में बच्चों को किसी बात की कमी न रहे वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण सरकारी प्राइमरी स्कुल के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पंजाब सरकार की तरफ से गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे कर दिया गया है लेकिन शिक्षा विभाग की गलती के कारण पठानकोट के सूंदर नगर स्थित प्राइमरी स्कूल का समय दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक का कर दिया गया है जिसके चलते बच्चों के परिजनों के साथ साथ बच्चों में भी भारी रोष है बच्चों के परिजनों ने कहा की अगर जल्द समय में तब्दीली नहीं की गई तो वो अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे ! जो स्कुल के बाहर कागज़ पर एक से छे बजे का फरमान आप देख रहे है ये पंजाब स्कुल शिक्षा बोर्ड के अधिकारीयों ने जारी किया है की प्राइमरी स्कुल के बच्चे एक बजे से छे बजे तक स्कुल में शिक्षा हासिल करेंगे जो की बच्चो के परिबारों को न मंजूर है शिक्षा बोर्ड के अधिअक्रियों के कारनामे को देख कर सभी हैरान है इस बारे में बच्चों के परिजनों ने कहा की पहले स्कूल सुबह 7:30 बजे लगता था और 12:30 बजे छुट्टी हो जाती थी लेकिन आज स्कूल प्रशासन ने स्कूल के बाहर नोटिस लगा दिया है की अब से प्राइमरी स्कूल दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक चलेगा जोकि इन बच्चों के लिए ठीक नहीं रहेगा उन्होंने कहा की गर्मी के दिन है और दोपहर के समय चिलचिलाती धुप में बच्चे कैसे आएगे इस लिए हमारा विभाग से निवेदन है की बच्चों के स्कुल टाइम को बदल कर पहले की तरह किया जाये अगर जल्द ही समय में बदलाव नहीं किया गया तो हम लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी