पंचकूला/ कुरुक्षेत्र:- 03 जून:– हरीश शर्मा/ राकेश शर्मा:–आम आदमी पार्टी की ओर से पांचवीं सूची में 11 और सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। अभी तक कुल 45 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।
लाडवा से मनदीप सिंह तूर की उम्मीदवारी घोषित कर दिए जाने के बाद निरस्त कर दी गई है। और अब उनकी बजाए अनिल माटा को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी सुप्रीमो खूब सोच समझकर उम्मीदवार मैदान में उतार रहे हैं। क्योंकि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री आम आदमी पार्टी के विधायक जेल में है। उन पर भ्रष्टाचार का बहुत संगीन और बड़ा भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगा हुआ है। और यही नहीं दिल्ली में भी एक विधायक आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता सलाखों के पीछे धकेला गया है। आम आदमी पार्टी की छवि दिल्ली में और पंजाब में शिखरता व लोकप्रियता के पायदान से नीचे खिसक रही है। इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो भी है हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं।
लाडवा से मनदीप सिंह तूर को पार्टी ने दरकिनारे तो कर दिया है। लेकिन क्या अनिल माटा इस सीट पर विजयी चिन्ह बना पाने में कितने कामयाब रहेंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा हालांकि लाडवा की जनता खासकर आम आदमी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता खेल और निराश भी दिखाई दे रहे हैं वह इस फेरबदल से आज सहमत नजर आ रहे हैं।