कुरूक्षेत्र ; 24 मईः- राकेश शर्मा ;—–पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र अभिषेक गर्ग के आदेषानुसार जिला पुलिस द्धारा दुर्गा अभियान पेहवा में चलाया गया। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि पेहवा से काफी षिकायते मिल रही थी कि कन्या स्कूल पेहवा व मैन बाजार आदी पर मजूनी बने शरारती लडके मोटरसाईकिलों पर लडकियो व औरतो पर फबतीया कसते है जो अभिषेक गर्ग ने आम जनता की आवाज की सुनवाई करते हुए पेहवा में आप्रेषन दुर्गा चलाने के लिए उप निरीक्षक दलीप कौर ईन्चार्ज महिला थाना कुरूक्षेत्र को कहा और आदेष मिलते ही महिला थाना प्रभारी दलीप कौर अपनी टीम को साथ लेकर पेहवा पहुचे और पहुचते ही आपे्रषन दुर्गा अभियान शरू कर दिया और इस अभियान के दौरान उप निरीक्षक दलीप कौर की टीम द्धारा पेहवा क्षेत्र में भिन्न भिन्न स्कूलो व कालेजों के आसपास जो शरारती तत्व धूमते है उन पर पुलिस ने कडा रूख अपनाते हुए छापे मार कर 34 शरारती तत्वों को पकडा और महिला थाना प्रभारी दलीप कौर ने सहायक उप निरीक्षक धूप सिहं थाना यातायात समानी कुरूक्षेत्र को मौके पर बुला कर उनके चालान भी करवाये । सहायक उप निरीक्षक धूप सिहं ने बिना हेल्मेट-18, ट्रीपल सवारी के 12, बिना आर सी के -2, व बिना पेटरन नम्बर प्लेट का-1 चालान किया। जिनकों बाद में चेतावनी देकर उनके परिवार वालों को बुलाकर उनके हवाले किया गया। जो पुलिस अधिक्षक ने बताया कि महिलाओं वा लडकियों के प्रति गलत नजरीया रखने/फब्तियाॅ कसने वालों को नही बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस द्धारा सख्त कार्यावाही की जाएगी। इस दौरान महिला थाना दलीप कौर के साथ सहायक उप निरीक्षक बबीता, महिला हवलदार निर्मला, महिला सिपाही रोमा, सहायक उप निरीक्षक धूप सिह व पुलिस प्रव्क्ता मनजीत पांचाल मौके पर मोजूद रहे।