चंडीगढ़/नई दिल्ली:- 2 जून:-आरके विक्रमा शर्मा /राजेश पठानिया+ सुमन वैदवाल :— ऑल इंडिया कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव रोना टेस्ट के बाद पाई गई है सोनिया गांधी के साथ मीटिंग में हिस्सा लेने वाले कई नेता भी पॉजिटिव पाए जाएंगे जब उनका क्रोना टेस्ट किया जाएगा कांग्रेस आई के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी कोरोनावायरस है और लास्ट वीक से बहुत सारे लीडर्स पार्टी कार्यकर्ताओं से भी उनकी मीटिंग होती रही है बीती सांसे सोनिया गांधी को हल्का हल्का बुखार और कोविड-19 सिस्टम्स दिखाई दिए टेस्ट करवाने पर कोविड-19 पाई गई एक दिन पहले ही सोनिया गांधी दिल्ली में पार्टी की ओर से आयोजित आजादी गौरव यात्रा के समापन समारोह में भी शिरकत करने हाजिरी रही अगले सप्ताह बुधवार को समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धन शोधन मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के मुख्यालय शिव ने 8 जून के लिए पूछता संबंध जारी हुआ है सोने गांधी के मुख्यालय जाने को लेकर भी अब स्थिति विधायक बन चुकी है 8 जून को उन्हें पूछताछ के लिए संबंध भी जारी हो चुका है। ऊपर से सोनिया गांधी कोरोनावायरस से संक्रमण ग्रस्त है। उनके संपर्क में आने वाले दर्जनों लोग कोरोनावायरस का शिकार बन सकते हैं।
इस पूरे मामले में कितनी भारी चूक हुई है। और संबंधित विभागों पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। याह पक्का विश्वास देश की आम जनता को है। जो कानून की चक्की में छोटी-छोटी बातों को लेकर पीसी जाती है। ऊपर से कांग्रेस पार्टी की बड़ी से बड़ी और निचली छोटी इकाई तक सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर बड़े से बड़ा कदावर नेता और छोटे से छोटा छूट भैया नेता प्रार्थना में हाथ उठाए खड़ा है ।।