चंडीगढ़:- 2 जून:-आर के विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा+ करण शर्मा:—चण्डीगढ़, सूचना एवं जनसंपर्क भाषा विभाग के ड्राइवर(वाहन चालक) चरणजीत सिंह ढाई दशक की सेवाओं के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।।
1994 में चरणजीत सिंह चन्नी ने विभाग में बतौर ज्वाइन किया था, इस अवसर पर उनके साथियों ने उन्हें विदाई दी, जिसमें , सुप्रिडेंट धर्मपाल, असिस्टेंट सुनील , ड्राइवर राजेंदर ,पवन ,लाला राम, दर्शन, अनिल,जेपी ने भावभीनी विदाई दी