आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी व उसका प्रेमी काबू, पुलिस रिमांड पर

Loading

चंडीगढ़/अबोहर:- 2 जून:-अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति:–: थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह ने मृतक निर्मल सिंह के पिता जग्गू सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी पन्नीवाला माहला के बयानों के आधार पर उसके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मुकदमा नं. 65, 1.06.2022 भांदस की धारा 306आईपीसी के तहत निंद्र कौर उर्फ ज्योति पत्नी निर्मल सिंह पुत्री जोगा सिंह वासी रूप नगर व प्रेमी कुलविंद्र सिंह उर्फ डडू पुत्र पप्पू सिंह वासी पन्नीवाला माहला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कल्लरखेड़ा चौका के प्रभारी दविंद्र सिंह ने इस मामले में मृतक की पत्नी निंद्र कौर उर्फ ज्योति व उसके प्रेमी कुलविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों को न्यायाधीश लखविंद्र सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160312

+

Visitors