कुरुक्षेत्र :- 27 मई:- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा राम किशोर :-— भगवान श्री कृष्ण स्थानीय संग्रहालय जय श्री मार्ग पर स्थित श्री गीता धाम में 22 मई से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सफलतापूर्वक प्रगति पर है। हर रोज धर्म में आस्था रखने वाले कथा श्रवण करने अच्छी खासी तादाद में श्री गीता धाम के विशाल सभागार में जुट रहे हैं। कथा व्यास अनेकों प्रसंगों से कथा को आगे बढ़ा रहे हैं।
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य आयोजक पंडित रामकृष्ण शर्मा और उनकी अर्धांगिनी लक्ष्मी देवी शर्मा जी लोक जीवन के कल्याणार्थ और धर्म के सेवा व्रती होने की भागीरथी महती भूमिका निभा रहे हैं। मुख्य आयोजक पंडित रामकृष्ण शर्मा जी ने बताया कि श्री गीता धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 गीतानंद जी महाराज भिक्षु की अपार स्नेहिल अनुकंपा से इस आयोजन का और श्री गीता धाम की संचालिका माता सुदर्शन जी महाराज भिक्षु और बड़ी दीदी कुसुम जी की सदप्रेरणा और मार्गदर्शन से भव्य आयोजन किया गया है। कथावाचक पंडित शिवम विष्णु पाठक ने कहा कि कथा का समापन रविवार को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा। और तत्पश्चात अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा।
मुख्य आयोजक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने कुरुक्षेत्र वासियों और धर्म में विश्वास वासियों को करबद्ध प्रार्थना की है कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करके अपने जीवन को धन्य करें।और भंडारा का अटूट वितरण का भरपूर लाभ लें।