चंडीगढ़ : 25 मई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——फैड़रेशन आफ यूटी ईम्पलाईज एंड वर्करज चंडीगढ़ के आहवान पर वीरवार 25 मई को नगर-निगम कार्यालय सेक्टर 17 के सामने यू.टी., एम.सी. अन्य संस्थाओं के सरकारी कर्मचारियों ने विशाल धरना दिया व रोष प्रर्दशन किया। रोष प्रर्दशन में चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम के अलग-अलग विभागों जिनमें बिजली, पानी, बागवानी, सड़क, रखरखाव, सिटको, हाऊसिंग बोर्ड, आंगनवाड़ी, ब्लॉक डेवलेपमैंट, किचन गार्डनिंग, भारतीय बाल कल्याण परिषद्, एम.सी. मनी माजरा आदि विभागों के कर्मचारियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। ध्रने व प्रर्दशन में भारी गिनती में महिला कर्मचारी भी शामिल थी। धरने की अध्यक्षता फैडरेशन के प्रधान रघवीर चन्द ने की। धरने का आहवाहन कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में तथा मांगों पर प्रशासन खास तौर पर नगर निगम के अधिकारियों के नाकारात्मक रवैये के खिलाफ किया गया। प्रमुख मांगों में चण्ड़ीगढ़ प्रशासन से नगर निगम में कर्मचारी जिन्की रिटार्यमैंट हो गई है तथा कईयों की मौत हो चुकी है उनके परिवारों को रिटार्यरमैंट बेनेफिट दिलाने के लिए, कमर्चारियों को वर्क चार्ज की सर्वीस का लाभ देकर 4.9.14 साल का वेतन लाभ दिलाने के लिए, चंडीगढ़ प्रशासन व एमसी के अलग-2 विभागों में खाली पड़ी प्रमोशन व सीधी भर्ती की पोस्टों को नियमित तौर पर भरने, भर्ती व प्रमोशन के लिए बनाये नियमों में संशोधन करने, बराबर काम के लिए बराबर वेतन के सिद्वान्त को लागू कराने, सभी वर्कचार्ज व डेलीवेज कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों के बराबर वेतन, भत्ते देने तथा पैन्शन के केस शीघ्र हल करने, आउट सोर्स व कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों को विभागों द्वारा सीधे अपने अधीन लेने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 5 प्रतिशत सीलिंग खत्म कर पंजाब के आधर पर नौकरी देने, यूटी व एम सी के फील्ड़ कर्मचारियों को औजार सुरक्षा उपकरण, तेल साबुन व वर्दियों का शीघ्र भुगतान करने तथा बिजली विभाग के किये जा रहे निजीकरण के फैसले को रोकने तथा फैडरेशन के प्रधन रघवीर चन्द, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र कटोच तथा 10 आंगनवाड़ी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किये गए झुठे पुलिस केस रद्द करने समेत अन्य विभागीय मांगें शामिल हैं। धरने तथा प्रदर्शन को फैडरेशन के प्रधान रघबीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ प्रधान विजय सिंह, राजेन्द्र कटोच, भीम सेन, विश राम, ध्यान सिंह, रेखा शर्मा, बजिन्दर कुमार, अमरीक सिंह, हरकेश चन्द, बिहारी लाल, नसीब सिंह, सतपाल, हरपाल सिंह, सिंकदर शर्मा, प्रेम लाल, पी. कामराज, प्रदीप शर्मा, राजपाल, जयपाल, कौशल्या देवी, बरसाती, राम बहादुर आदि फैडरेशन के नेताओं के इलावा मनमोहन सिह, दलजीत सिंह आदि भ्रातिय जथेबंदीयों के नेताओं ने सम्बोध्ति करते हुए कहा कि यूटी तथा एमसी के कर्मचारियों की कई महत्वपूर्ण मांगे प्रशासन तथा नगर निगम के पास लटकी हुई है जिनको हल करने का कोई भी उपाय नहीं किया जा रहा है । जिस कारण 2 1/2 से 3 साल पहले रिटायर हो चुके तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रितो को भी पेशन तथा अन्य रिटायरी बैनिफिट भी नहीं दिये जा रहे इसी तरह फैडरेशन के प्रधान रघवीर चन्द, उपप्रधान राजेन्द्र कटोच व आगनवाडी वर्करज यूनियन के 10 पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज झूठे पुलिस केस भी रद्द नहीं किये गये हैं । धरने में प्रस्ताव पास कर चंडीगढ़ प्रशासन से जनवरी 2017 से देय 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किस्त शीघ्र जारी करने की मांग की गई । फैडरेशन के प्रतिनिधियो ने मांगो पर नकारात्मक रवैया अपनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन खासकर निगमायुक्त की तीखी निंदा की जिन्हे बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी सभी मुद्दे ज्यों के त्यों पैंडिग पडे है इस लिए फैडरेशन को ध्रने का आहवान करना पड़ा है। वकतओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का शीघ्र समाधन न किया गया तो फैडरेशन लड़ीवार संघर्ष करेगी। बाद में फैडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंप कर शीघ्र मांगे हल करने को कहा है।