हिम एकता वेलफेयर महासंघ हरियाणा पंचकूला की बैठक संपन्न

Loading

पंचकूला:- 22 मई :अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :- सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला एवं हिम एकता वेलफेयर महासंघ हरियाणा (रजिस्टर्ड) गैर राजनीतिक विशुद्ध समाजिक संस्था के प्रमुख चेयरमैन विक्रांत शर्मा की अध्यक्षता में 452 सेक्टर 11में मिटिंग की ग‌ई‌। इसमें महासंघ के वरिष्ठ वाईस चेयरमैन मान सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शर्मा , सचिव जगरुप सिंह, प्रचार सचिव ललित मोहन शर्मा सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला के उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा, हवलदार सुरेश शर्मा, सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि इस समय गर्मी का प्रकोप पूरे यौवन पर है। और इसी को देखते हुए सोमवती अमावस 30म‌ई को पंचकूला में दोपहर को सर्व सांझी ठंडी लस्सी की छवील रैली चौंक पर लगाई जाएगी।
इसके अलावा इस बैठक में वार्षिकोत्सव 6म‌ई को आयोजित हुए कार्यक्रम का भी पूरा लेखा जोखा किया गया। ताकि महासंघ अब समय समय पर समाज भलाई कार्यों में कार्यरत रहेगी। महासंघ अब सबसे पहले अपने निजी कार्यालय के लिए कार्यरत होगा। फिर अपना हिमाचल भवन निर्माण के कठिन कार्य को सरल संभव करने का प्रयास करेगा। विक्रांत शर्मा ने कहा कि महासंघ द्वारा अपना ग‌ऊ ग्रास सेवा रथ शुरू किया जाएगा। और सैमीनार, टेलीफोन डायरेक्ट्री भी प्रकाशित करेगी। अक्षय शर्मा ने कहा कि किसी जरुरतमंद, गरीब हिमाचली लड़की की शादी में पूर्ण सहयोग करेगें। अगर कोई लड़की है तो विक्रांत शर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

93972

+

Visitors