तिकड़ी नागों की अठखेलियां को देखने घंटों इंतजार करते हैं क्षेत्रवासी और सैकड़ों राहगीर

Loading

चंडीगढ़/ पंचकूला 21 मई ;-आर के विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा+ करण शर्मा :- चंडीगढ़ कालका रोड पर ऐतिहासिक पिंजोर गार्डन क्षेत्र के बिकना रोड पर आजकल 39 तीन नागों की तिकड़ी की अठखेलियां स्थानीय क्षेत्र वासियों और राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है पिछले 3 दिनों से यह नाग नागिन का जोड़ा जो तकरीबन 6 फुट से भी ज्यादा लंबाई के बताए जा रहे हैं बिजनौर रोड के उबर खाबर क्षेत्र में झाड़ियों से निकलकर लंबे समय तक अठखेलियां करते हैं और बीच-बीच में विश्राम के लिए अपने बिलों में घुस जाते हैं लेकिन आज इस नागिन नाग जोड़े के अलावा एक और नाग वहां पर देखा गया वह भी अपनी पूरी मस्ती में नृत्य करते देखा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाग नागिन अपनी परणाई लीला में मस्त हैं तो इन पर कपड़ा डाल देना चाहिए और कपड़ा डालने वाले को बहुत बड़ा पुण्य प्राप्त होता है और उसे घर परिवार में सुख समृद्धि और अपार धन की प्राप्ति होती है लेकिन यह किस बनती है परंपरागत प्रचलन में है जो कि अंधविश्वास भी है अल्फा न्यूज़ इंडिया का आह्वान है कि कोई भी व्यक्ति अठखेलियां और मस्ती करते नाग नागिन जोड़े के कभी भूल कर भी करीब ना जाए यह जानलेवा साबित हो सकता है और ऐसी अनेकों सच्ची घटनाएं बुजुर्गों की जवानी सुनी जाती रही है कि अमुक नाग नागिन के अकेले करते जोड़े को किसी ने परेशान किया तो नाग नागिन ने पीछा करके डस कर उसकी जीवन लीला समाप्त की इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें लोगों ने यह भी बताया कि यह पहले नाग नागिन का जोड़ा 2 दिन से अपनी मस्ती में डूबा हुआ है। लेकिन आज तीसरे दिन तीसरा नाग वह भी लंबाई में इतना ही  6 फीट के करीब है। वह भी मस्त होकर अठखेलियां करते करते देखा गया है। बता दें कि यहां पर बिटना रोड पर काफी गहमागहमी और यातायात रहता है। नाग नागिन को देखने के लिए लोग भीड़ बनकर आसपास जमा  होकर और अपने मोबाइल कैमरे में इस नृत्य को नाग-नागिन की अठखेलियां को कैद करते देखे जाते हैं। और सड़क पर ट्रैफिक जाम लगने की भी गंभीर स्थिति बनती जा रही है। क्योंकि हर कोई रुक कर अपने कैमरे में मोबाइल में इनको वीडियो बनाना चाहता है। इसलिए ट्रैफिक जाम होने का भी सबब बढ़ता जा रहा है।

आश्चर्य और दुख की बात तो यह है कि है नाग नागिन की तिकड़ी यहां 3 दिनों से अठखेलियां और मस्तियां करने में जुटी हुई है सैकड़ों की भीड़ इस रास्ते पर इस जगह रुक कर खड़ी होकर अपने अपने मोबाइल कैमरे से आजकल मोबाइल कैमरा हर किसी के पास है। हर कोई वीडियो बना रहा है दुर्भाग्यवश स्थानीय पुलिस ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है यह कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। पुलिस को यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक कांस्टेबल खड़े करने चाहिए। उनकी तैनाती सुनिश्चित करनी चाहिए। ताकि कोई नाग नागिनों के समीप भी ना जाए। और कोई शरारती इन वन्यजीवों पर किसी तरह का हमला ना करें। और कालका चंडीगढ़ और अंबाला कालका रोड पर किसी तरह का ट्रैफिक जाम आदि भी ना हो। यह सुव्यवस्था स्थानीय क्षेत्रीय पुलिस को बनानी चाहिए। लेकिन पुलिस का यहां पर दूर-दूर तक किसी तरह का कोई नामोनिशान दिखाई नहीं दिया। हद तो तब है कि यह खबर दूर-दूर तक सोशल मीडिया के जरिए फैल रही है। लेकिन पिंजोर की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। यहां तक कि हरियाणा पुलिस सहित हरियाणा ट्रैफिक पुलिस जो इस एरिया में कार्यरत है। उनको इसकी भनक तक ही नहीं लगना अपने आप में भी आश्चर्यजनक है।

हैरत की बात तो और भी यह है कि स्थानीय क्षेत्र में आज कल राजनीतिक गतिविधियां काफी सरगम हैं। लेकिन किसी भी राजनीतिज्ञ ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पुलिस तक को इस घटना से अवगत तक करवाने की जहमत तक नहीं उठाई है। यूं तो यह लोग हर छोटी बड़ी बात पुलिस के कानों में ठूंसते रहते हैं। लेकिन वन्य जीवो से जुड़ी और स्थानीय जनता से जुड़ी बेहद संवेदनशील इस घटना की ओर कोई भी तवज्जो नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors