ठोको ताली ठुक गया लड्डू खाओ ताली ठोको घर जाओ

Loading

चंडीगढ़:- 19 मई:- आर के विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया/ करण शर्मा/ अनिल शारदा:– न्यायालय ने जैसे ही पंजाब कांग्रेस आई के पूर्व प्रधान और जाने-माने पूर्व क्रिकेटर कॉमेडी नाइट्स के जज और न जाने क्या-क्या बनाम नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सजा तकरीबन तीन दशकों से भी ज्यादा सालों तक चले इस केस में मिली है। चारों ओर मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। कहीं लोग तालियां पीट रहे हैं। तो कहीं लोग नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति दया का भाव भी दिखा रहे हैं। लेकिन मजेदार बात तो यह रही कि बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस की पतलून गीली कर देने वाली विवादित बात कही थी। उसी से रंजिश खाए पंजाब पुलिस सिद्धू के प्रति भी बिफर पड़ी थी।

कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेजर गाड़ी की दुर्घटना वाले केस में 1 साल की सजा सुनाई। तो टि्वटर हैंडल पर नवजोत सिद्धू ने न्यायालय के आदेश को सिर माथे पर लिया। और उसकी इज्जत कदर करने की बात कही। वहीं दूसरी और पंजाब पुलिस के अनेकों वर्दीधारी मुलाजिम गली मोहल्लों में पुलिस थानों में कथित तौर पर मिठाई बांटते नजर आए। मिठाई खाने वाली महिलाओं ने जब पुलिस कर्मचारी से पूछा  कि वह किस खुशी में मिठाई बांट रहे हैं। तो उन्होंने कहा ठोको ताली ठोको ताली ठुक गया। आप लड्डू खाओ घर जाओ मौज मनाओ। लेकिन ताली जरूर ठोको‌ क्योंकि अब ताली ठोकने वाला जेल की सलाखों के पीछे मच्छर ही मारता नजर आएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159010

+

Visitors