जाखड़ बोले- Good Bye Congress: हाईकमान को खूब सुनाई खरी खोटी नोटिस जारी होने पर कहा- इस दिल को ठेस पहुंची

Loading

  • चंडीगढ़:- 14 मई: आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया अनिल शारदा प्रस्तुति:–पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज फेसबुक पर लाइव आये| जहां उन्होंने अपने दिल की बात कही| सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान की तरफ से मुझे नोटिस जारी किया गया| कांग्रेस ने उस सुनील जाखड़ को नोटिस भेजा जिसने पार्टी के लिए अपना सब कुछ दिया| जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस के अंदर गिरोह पैदा हो गए हैं| जो पार्टी को कहीं का नहीं छोड़ेंगे| जाखड़ ने कहा कि मुझे नोटिस जारी होने से बहुत ठेस पहुंची है| वहीं, सुनील जाखड़ ने अंत में कांग्रेस को Good Luck और Good Bye कहते हुए अपनी बात समाप्त कर दी| फिलहाल, सुनील जाखड़ ने बड़ा धमाका किया है|
  • कांग्रेस आई मैं आजकल विघटन की सुनामी चल रही है सूची देश में कांग्रेस हाशिए पर आ चुकी है सीमित थी कांग्रेस को अब तिनकों का सहारा है क्योंकि दिग्गजों को तो कांग्रेस दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंक रही है इन्हीं मक्खी की तरह कांग्रेसी ने पंजाब कांग्रेस के महान दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को नोटिस तक जमाने में कोई हिचक महसूस नहीं की शर्म की बात तो यह है कि इससे सुनील जाखड़ जैसे कद्दावर नेता के दिल को भारी ठेस लगी है जिन्होंने पार्टी को रागिनी करके तन मन धन से सींचा है और सफल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527109

+

Visitors