चंडीगढ़:- 8 मई:- आर के विक्रमा शर्मा+ हरीश शर्मा/ अनिल शारदा:— अंतर्रष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु और तीन पीढ़ियों से योग की मूल पद्धति का मूल पाठ पढ़ाने वाले लालजी महाराज आजकल योग के उत्तराधिकारी को लेकर अपने तमाम योग मंदिरों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। यह चिंता अल्फा न्यूज़ इंडिया ने बखूबी समझी है जब योग गुरु लालजी महाराज पंचकूला स्थित योग मंदिर सेक्टर 12 में मीडिया प्रेस पत्रकार बंधुओं से मुखातिब हो रहे थे। उनके चेहरे पर पग पग और कण-कण से निर्मित इन योग मंदिरों का भविष्य योगाचार्य समाज के बिना अधर में लटक जाएगा। यही चिंता की रेखाएं योग गुरु के माथे पर पढ़ने वाले स्पष्ट रूप से पढ़ रहे थे। योग गुरु लालजी महाराज चाहते हैं कि कोई दक्ष योग आचार्य इन योग मंदिरों का संचालन संरक्षण निस्वार्थ और निष्ठा भाव से समर्पित होकर संभाले।। नहीं तो, तमाम जमा पूंजी जैसी यह अमूल्य निधि बिखर जाएगी। योगी श्रेष्ठ लाल जी महाराज ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के प्रभारी आर के विक्रमा शर्मा और हरीश शर्मा के साथ संक्षिप्त बातचीत में इशारों इशारों में मौजूदा भौतिकवादी और धन लोलुपता के शिकार लोगों से योग मंदिरों सहित उनके स्वयं के जीवन को खतरे का आभास जताया है।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने चेताया है कि समय रहते हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार और खासकर दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्ति योग के प्रतिबिंब लाल जी महाराज को हर संभव और समय की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए अब्बल दर्जे की सुरक्षा प्रदान करें। और उनके जीवन सहित योग मंदिरों की सबल सुरक्षा सुनिश्चित करें। धनलोलुपता रूपी भेड़िए योग मंदिरों की आभा मंडल पर कालिख पोतने से कोसों दूर रहें। यह भी सुनिश्चित किया जाए।