माँ बाप की मेहनत में अपनी मेहनत गुणाकर के पाया उदय ने अव्वल मुकाम

Loading

माँ बाप की मेहनत में अपनी मेहनत गुणा कर के पाया  उदय ने अव्वल मुकाम 


चंडीगढ़ ; 30 मई ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;——-दस जमा दो [10+2] कक्षा के परीक्षफल ने हर जगह मिलेजुले असर दिखाए हैं ! अधिकतर बच्चों ने अपने मातापिता सहित गुरुजनों और स्कूलों सहित स्थानों के नाम खूब रोशन किये हैं !  10+2 नॉन मेडिकल जैसे कठिन संकाय में जहाँ उत्तीर्ण होना टेढ़ी खीर होता, वहां इक सोच समर्थ्य से अधिक अंक पाना, किसी एवरेस्ट फतेह करने से कम नहीं कहा जा सकता है ! सेक्टर 32 स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के 10+2 नॉन मेडिकल के स्टूडेंट उदय रघुवंशी के पिता अरुणेश सिंह चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक उदय रघुवंशी ने कुल मिला कर 96 % अंक प्राप्त किये हैं ! इसके पीछे माता पिता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई और उसको सही मायनों में कामयाबी का रंग चढ़ाना ही उदय का लक्ष्य रहा ! इसके लिए अपनी ट्यूशन के अलावा 4-5 घंटे अथक परिश्रम करके पढ़े गए पाठों को कंठस्थ करता था ! लिखने की अभ्यास लय ने उसे मंजिल का मालिक बनाया ! मैथ में 97 %, फिजिक्स 95 %, कैमिस्ट्री 95 % और इंग्लिश 95 % सहित फिजिकल एजुकेशन 97% अंक प्राप्त करके कुल 96 प्रतिशत अंक हासिल करके गौरन्वित स्थान और मुकाम पाया है ! उदय रघुवंशी किताबी कीड़ा नहीं है को स्पष्ट करते हुए उसकी माता उप निदेशक टेक्निकल एजुकेशन,डिपार्टमेंट, हरियाणा  ने कहा कि भगवान शिव को अपना इष्ट आराध्य मानने वाले उदय की  खेलों में  लग्न व् रूचि के बलबूते ही उदय ने नैशनल स्कूल गेम्ज में गोल्ड मैडल जीत कर स्कूल की झोली में डाला ! उदय के पिता अरुणेश चौधरी अध्यापक हैं और उसी स्कूल में पढ़ाते हैं जहाँ बेटा विद्यार्थी है ! मायबापक आज गर्व से सीना तना है पर सब स्टूडेंटस के मंगल भविष्य और अच्छे परिणाम की दुआ भी करते हैं ! उदय का छोटा भाई अर्जुन रघुवंशी रयान इंटरनैशनल स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है और वह भी मेधावी है ! एसडी पब्लिक स्कूल का अध्यापक मंडल और समूचा शहर उदय की मेहनत को शाबाशी दे  रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160010

+

Visitors